टीम नहीं तो बांग्लादेश के पत्रकार भी वर्ल्ड कप में नहीं आएंगे! ICC ने क्या कहा?
बांग्लादेश (Bagladesh) के कई मीडिया संस्थानों का कहना है कि ICC ने उनके पत्रकारों का एक्रिडिएशन रिजेक्ट कर दिया है.
.webp?width=210)
अभी टी20 वर्ल्ड (ICC World Cup) कप में बांग्लादेश (Bangladesh) की जगह स्कॉटलैंड (Scotland) को शामिल करने का विवाद खत्म नहीं हुआ था कि एक नया मसला तैयार हो गया. बांग्लादेश के कई मीडिया संस्थानों का कहना है कि ICC ने उनके पत्रकारों के एक्रिडिएशन के आवेदन खारिज कर दिए हैं. क्रिकेट की टॉप गर्वनिंग बॉडी ने यह कदम बांग्लादेश के मैच भारत में खेलने से इंकार करने पर उठाया है. बांग्लादेश ने अपने मैंच श्रीलंका (Sri Lanka) शिफ्ट करने की मांग की थी.
ताज़ा विवाद की बात करें तो, ICC ने पत्रकारों के एक्रिडिएशन मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन, कुछ अधिकारियों ने बांग्लादेश के बयान का ही जिक्र किया है. इन अधिकारियों के मुताबिक, बांग्लादेश की सरकार ने ही भारत को असुरक्षित बताया है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा.
डेली स्टार के मुताबिक, BCB मीडिया कमिटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने इस बात की पुष्टि की है. उनका कहना है कि बांग्लादेश के पत्रकारों ने बड़ी तादाद में टी20 वर्ल्ड कप के एक्रिडिएशन के लिए अप्लाई किया था. जानकारी के मुताबिक, ICC ने उन सभी को एक्रिडिएशन देने से मना कर दिया है. अमजद हुसैन ने कहा,
जहां तक मुझे जानकारी है. बांग्लादेशी पत्रकारों को रिजेक्ट कर दिया गया है. इस साल करीब 130 से लेकर 150 पत्रकारों ने अप्लाई किया था. लेकिन किसी को एक्रिडिएशन नहीं मिला. मीर फरीद जैसा कह रहे हैं कि 20 जनवरी को मुझे ICC मीडिया डिपार्टमेंट से अप्रूवल मेल मिला. जिसमें वीजा सपोर्ट लेटर था. लेकिन मुझे आज दूसरा मेल प्राप्त हुआ. जिसमें कहा गया कि मेरा एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप का बॉयकॉट किया तो पाकिस्तान के साथ खेला हो जाएगा! ICC ने हिंट भी दे दिया
27 साल से बांग्लादेश ICC इवेंट मेंबांग्लादेश 1999 से ICC इवेंट का हिस्सा रहा है. लेकिन उसके पत्रकार काफी पहले से ICC इवेंट कवर कर रहे हैं. बांग्लादेश के पत्रकार आरिफुर रहमान बाबू जिन्होंने 1996 में क्रिकेट वर्ल्ड कप कवर किया. वह बांग्लादेश स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट हैं. उन्होंने कहा कि उनका एक्रिडिएशन रिजेक्ट कर दिया गया. उनके मुताबिक,
बांग्लादेश के मना करने पर विवादअगर कोई टीम नहीं भी खेल रही है. तो भी ICC से एसोसिएट्स देश के पत्रकारों को वीजा एक्रिडिएशन मिल सकता है. मुझे इसका कारण नहीं पता क्यों सबका रिजेक्ट कर दिया गया है? मैं हैरान हूं. मैं इस फैसले की कड़ी निंदा करता हूं.
बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच भारत में खेलने से मना कर दिया था. उसका कहना था कि भारत में उसके खिलाड़ी और टीम के साथ जाने वाले लोग सुरक्षित नहीं है. जिसके बाद ICC ने उसे मनाने की कोशिश की. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कहा था कि भारत में बांग्लादेश के खिलाड़ी सुरक्षित हैं और उन्हे कोई खतरा नहीं है. इस बात को लेकर ICC और BCB के बीच कई राउंड की बात हुई. लेकिन बांग्लादेश अपनी बात पर अड़ा रहा. उसके बाद ICC ने उसे ग्रुप सी से रिप्लेस करके स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया.
वीडियो: नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली को लेकर किया इमोशनल पोस्ट, क्या कहा?

.webp?width=60)
