IPL 2023 में 1 मई को लखनऊ वर्सेज बैंगलोर मैच के वक्त विराट कोहली, नवीन उल हक़ और गौतम गंभीर के बीच तनातनी क्या हुई, जनता गूगल-यूट्यूब पर गोते लगा-लगाकर IPL Fights ढूंढ रही है. आप भी ढूंढ रहे हैं, तो हम आपका काम आसान कर देते हैं. आजतक IPL में जितनी भी बार मैदाना में अखाड़ा लगा है, उसमें से से खासम खास की लिस्ट ये रही -
IPL में लड़ाई की वो कहानियां जो आपको अभी तक पता नहीं होंगी
एक वक्त तो महेंद्र सिंह धोनी भी गुस्से में डगाउट से चलकर मैदान में आ गए थे और अंपायर से बहस करने लगे थे.

1 मई को जो हुआ, वो विराट vs गौतम 2.0 था. इससे पहले का किस्सा है 2013 का. RCB वर्सेज KKR का मैच था. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में. कोहली 35 रन पर आउट हुए. आउट होने के बाद उन्होंने KKR के फील्डर्स को कुछ कहा. फिर बातों-बातों में उनकी KKR के कैप्टन गौतम गंभीर के साथ बहस हो गई. इसके बाद कोहली और गंभीर दोनों पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया था.

साल था 2008. मैच था मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में MI वर्सेज KXIP का. मैच में श्रीसंत ने हरभजन सिंह का मज़ाक उड़ाया क्योंकि मुंबई इंडियंस मैच हार गई थी. श्रीसंत ने हरभजन को इतना चिढ़ाया कि हरभजन ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस घटना को 'स्लैपगेट' के नाम से जाना गया. घटना का फुटेज वायरल नहीं हुआ. लेकिन श्रीसंत का रोता हुआ चेहरा वायरल हो गया. बाद में हरभजन सिंह को बाकी सीज़न से बैन कर दिया गया. लेकिन उसके बाद पता चला कि दोनों खिलाड़ियों ने माफी मांगकर मसले को सुलझा लिया था.

साल 2012 में था IPL का 12वां सीज़न. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच था. राजस्थान रॉयल्स के बेन स्टोक्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज मिचेल सेंटनर को फुल टॉस फेंकी. चेन्नई के खिलाड़ी गेंद की ऊंचाई के आधार पर इसे नो-बॉल करार देने की मांग कर रहे थे. लेकिन अंपायर ने उनकी नहीं सुनी. इस बात पर धोनी गुस्से में डगआउट से मैदान में आ गए. और अंपायरों से बहस की.

ये किस्सा IPL के पहले सीज़न का है. साल 2008 का. मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में था. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच. बैटिंग कर रहा थे सौरव गांगुली और बोलिंग कर रहे थे शेन वार्न. गांगुली को फील्डर ने लपक लिया, तो वॉर्न ने अपील की. बात अंपायर तक गई. और इसी बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच झड़प हो गई. बाद में अंपायर ने गांगुली को आउट दिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया.
5) कायरन पोलार्ड वर्सेज मिचल स्टार्कसाल 2014 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच था. मुंबई इंडियंस की बैटिंग चल रही थी. बैटिंग कर रहे थे कायरन पोलार्ड और बॅालिंग कर रहे थे मिचल स्टार्क. मिचल ने कायरन पोलार्ड को बाउंसर फेंकी. इसके बाद स्टार्क ने पोलार्ड से कुछ कहा, जिस पर पोलार्ड ने वापस जाने और गेंदबाजी करने का इशारा किया. इसके बाद स्टार्क अगली गेंद डालने आए लेकिन इससे ठीक पहले कि वो गेंद फेंकते, पोलार्ड क्रीज़ से हट गए. लेकिन स्टार्क ने गुस्से में गेंद पोलार्ड की तरफ फेंक दी. इसके बाद नाराज पोलार्ड ने मिचल स्टार्क की तरफ बल्ला फेंक दिया. बाद में अंपायर, रोहित शर्मा और क्रिस गेल मामले को शांत कराने आए.
इसके अलावा और भी IPL की लड़ाइयों के किस्से हैं. जैसे की हरभजन सिंह वर्सेज अंबाती रायडू, कायरन पोलार्ड वर्सेज शेन वॉटसन, और भी कई.
वीडियो: IPL 2023: विराट कोहली से भिड़ने के बाद क्या बोले नवीन उल हक?