The Lallantop

BCCI ने घोषित कर दी बांग्लादेश सीरीज़ की टीम, इस बंदे का नाम चौंका देगा

INDvsBAN टेस्ट सीरीज़ क़रीब आ गई है. BCCI ने दो टेस्ट मैच की सीरीज़ के पहले मैच के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी है. इस टीम में RCB के यश दयाल को भी शामिल किया गया है. वह पहली बार भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा होंगे.

Advertisement
post-main-image
रोहित की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया (AP, File)

BCCI ने भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित कर दी है. 19 सितंबर से होने वाले इस टेस्ट की टीम में ऋषभ पंत की वापसी हो रही है. अपने भयंकर एक्सिडेंट के बाद पंत पहली बार भारतीय टेस्ट टीम के साथ दिखेंगे. टीम में दूसरे विकेट कीपर के रूप में ध्रुव जुरेल को मौका मिला है.

Advertisement

RCB के लिए खेलने वाले यूपी के बोलर यश दयाल को पहली बार BCCI की ओर से बुलावा आया है. यश ने IPL2024 में RCB के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. अभी वह दलीप ट्रॉफ़ी में खेल रहे हैं. जहां पहले मैच के बाद उनके नाम चार विकेट हैं.

यह भी पढ़ें: पीटरसन की ये तस्वीर देखी क्या... जब दलीप ट्रॉफ़ी खेलने पहुंच गए अंग्रेज

Advertisement

इस टीम के जरिए ऋषभ पंत भी लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में दिखेंगे. अपने एक्सिडेंट से उबरने के बाद इन्होंने IPL2024 के जरिए वापसी की थी. इसके बाद पंत टीम के लिए T20 World Cup 2024 में खेले. जहां से ये लोग विश्वविजेता बनकर लौटे. अभी पंत दलीप ट्रॉफ़ी में खेल रहे हैं. यहां इन्होंने 34 गेंदों पर पचासा जड़ने के साथ विकेट के पीछे कई कमाल के कैच भी पकड़े.

बात टीम के टॉप ऑर्डर की करें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपन करेंगे. नंबर तीन की पोजिशन शुभमन गिल के पास होगी. जबकि नंबर चार पर विराट कोहली उतरेंगे. नंबर पांच के लिए सरफ़राज़ खान और केएल राहुल के बीच टक्कर होगी. जबकि कीपिंग की ड्यूटी पंत को मिलने की पूरी संभावना है. टेस्ट इंडिया में होगा, तो रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का खेलना लगभग पक्का है.

Advertisement

तीसरे स्पिनर की जगह के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में से कोई एक चुना जाएगा. जबकि पेस डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज़ का खेलना लगभग पक्का ही है. टीम में आकाश दीप और यश दयाल के रूप में दो और पेसर हैं. बांग्लादेश वाले पाकिस्तान को उन्हीं के घर में 2-0 से हराकर आ रहे हैं. ऐसे में इनके द्वारा टीम इंडिया को कड़ी टक्कर मिलने की पूरी संभावना है.

बांग्लादेश के लिए वेटरन शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज़ की जोड़ी बेहतरीन फ़ॉर्म में है. भारतीय बल्लेबाजों को इनसे सतर्क रहना होगा. बैटिंग में लिटन दास के साथ मुशफ़िक़ुर रहीम ने पाकिस्तान को खूब कूटा था. इनके साथ मेहदी ने बैट से भी कमाल किया था. ऐसे हाल में इस सीरीज़ के बेहतरीन होने की पूरी संभावना है.

वीडियो: Paralympics में सिल्वर जीतने वाले भारत के नवदीप को गोल्ड मेडल कैसे मिल गया?

Advertisement