बांग्लादेशी ओपनर बल्लेबाज़ सैफ हसन. फोटो: PTI
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के लिए भारत की तरफ से एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है. पहले टी20 में 2-0 हार, फिर टेस्ट सीरीज़ में सफाया. और अब बांग्लादेश के ओपनिंग बैट्समैन पर भारत ने जुर्माना लगा दिया है. दरअसल, सीरीज़ खत्म होने के बाद बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी तुरंत अपने वतन लौट गए थे. लेकिन उनके सैफ हसन यहीं रुक गए. उनके वीज़ा की लिमिट खत्म हो चुकी थी, जिसपर उन्होंने ध्यान नहीं दिया था. जब वो लौटने लगे तो एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया. भारतीय अधिकारियों ने हसन पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. फाइन देने के बाद ही भारतीय हाईकमीशन ने उनका वीज़ा क्लियर किया और उन्हें अपने देश लौटने के लिए हरी झंडी मिली. सैफ हसन को भारत दौरे के लिए बांग्लादेश टीम ने बैकअप के तौर पर रखा था. कोलकाता में हुए पिंक बॉल टेस्ट में उंगली में चोट की वजह से वह खेल नहीं पाए थे. बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तौफीक हसन ने इस घटना के बाद पीटीआई से कहा,
हसन के वीज़ा की अवधि दो दिन पहले ही खत्म हो गई थी. उन्हें इसका एहसास हवाई अड्डे पर हुआ. इसके बाद वो बुक की गई फ्लाइट में सफर नहीं कर सके. अधिक समय तक रुकने के नए नियमों के अनुसार, उन्हें जुर्माना भरना पड़ा.
तौफीक ने हसन की वीज़ा की प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने और बांग्लादेश लौटने में उनकी मदद करने को लेकर भारत का आभार व्यक्त किया.
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बताए अपने करियर के दो बेस्ट मोमेंट्स