बांग्लादेश ने आखिरकार फैसला ले लिया कि वह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) खेलने भारत नहीं आएगा. और इसलिए वर्ल्ड कप से बाहर होने को तैयार है. यह फैसला 22 जनवरी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड , खेल मंत्रालय के अधिकारियों और खिलाड़ियों के बीच हुई बैठक के बाद सुनाया. फैसल के बारे में तो सबको पता है लेकिन इस बैठक में क्या हुआ, यह हम आपको बताते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने का फैसला किसका? खिलाड़ियों-बांग्लादेश सरकार की मीटिंग में ये हुआ
बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा. वह वर्ल्ड कप से बाहर होने को तैयार है. यह फैसला 22 जनवरी को BCB, खेल सलाहकार और प्लेयर्स के बीच हुई बैठक के बाद सुनाया गया था. फैसले के बारे में तो सबको पता है, लेकिन बैठक में क्या हुआ था यह अब पता चला है.
.webp?width=360)

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक फैसला इस बैठक से पहले ही किया जा चुका था. इस मीटिंग का मकसद सिर्फ इतना था कि सभी को इस फैसले के बारे में बता दिया जाए. खिलाड़ियों से उनकी राय नहीं मांगी गई. न ही उनसे मशविरा किया गया. मीटिंग में शामिल एक क्रिकेटर ने बताया,
बैठक हमारी सहमति लेने के लिए नहीं बुलाई गई थी, जैसा कि शुरू में बताया गया था. बल्कि, हमें इसलिए बुलाया गया था ताकि हम मौजूदा संकट में हो रहे घटनाक्रम से अवगत हो सकें. उन्होंने बैठक में आने से पहले ही अपना मन बना लिया था और तय कर लिया था कि वे क्या करेंगे, और ऐसा नहीं है कि कोई भी निर्णय लेते समय हमारे विचारों को ध्यान में रखा गया हो.
एक अन्य क्रिकेटर ने बताया कि पहले किसी भी बड़े फैसले को लेकर खिलाड़ियों का सुझाव मांगा जाता था. उनसे चर्चा की जाती थी लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा,
उन्होंने पूछा नहीं. उन्होंने सीधे योजना बनाई और कह दिया कि ऐसा (वर्ल्ड कप खेलना) नहीं होगा. पहले वह हमारे साथ बैठते और हमारी बात सुनते थे. लेकिन अब उन्होंने पहले ही कह दिया है कि हम नहीं जा रहे हैं. असल बात यह है कि बांग्लादेश सरकार का फैसला पहले ही हो चुका था, और कुछ नहीं, लेकिन यही असली कहानी है. यह सरकार का सीधा आदेश था कि बांग्लादेश भारत नहीं जाएगा.
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,
अधिकारी ने खेद जतायाअमीनुल (BCB अध्यक्ष) हमें मानसिक रूप से दिलासा देने के अलावा और क्या कह सकते हैं? हम उनकी स्थिति को अच्छी तरह जानते और समझते हैं. हमने अपनी राय तो दी, लेकिन हम शुरू से ही जानते थे कि उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि हम भारत में होने वाले विश्व कप में नहीं खेलेंगे.
मीटिंग में शामिल एक और अधिकारी ने कहा कि उन्हें खिलाड़ियों के लिए दुख हुआ लेकिन वह ज्यादा कुछ कर नहीं सकते. उन्होंने कहा,
मुझे क्रिकेटर्स के लिए दुख हो रहा है क्योंकि उन्होंने ही एक मजबूत टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के रूप में सफल होने के लिए बहुत मेहनत की थी और हमारे हालिया परिणाम इस दावे की पुष्टि करते हैं. हम बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि यह समय भी बीत जाएगा.
यह भी पढ़ें- 'गिल कप्तानी के लायक नहीं', पूर्व क्रिकेटर ने हटाने की मांग कर दी
रिपोर्ट के मुताबिक टी20 कप्तान लिटन दास और टेस्ट कप्तान नजमुल शांतो ने मीटिंग में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वह टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं. इसके जवाब में सरकार और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वह सारी घटनाए बताईं जब बांग्लादेशी खिलाड़ी खतरे में थे. अधिकारियों ने फैंस और पत्रकारों की सुरक्षा की भी बात कही. खिलाड़ियों को बताया गया कि BCCI ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सो कोई संपर्क नहीं किया है ऐसे में वह खिलाड़ी को कैसे भेज सकते हैं.
वीडियो: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या फैसला लिया गया?













.webp?width=275)

.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)

.webp?width=120)
.webp?width=120)
