बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 25 जनवरी को आईसीसी (ICC) के उस फैसले को स्वीकार कर लिया, जिसमें उसे रिप्लेस करके स्कॉटलैंड (Scotland) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने के लिए शामिल किया गया. अब बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गया है. आईसीसी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अगले महीने भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम खेलेगी. वहीं, बीसीबी ने साफ किया है कि वह अब और कुछ नहीं कर सकता.
'हमने बहुत कोशिश की पर ICC ने... ', T20 वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने पर बांग्लादेश की पहली प्रतिक्रिया
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) का कहना है कि वह आगे कुछ नहीं करेगा. उसने आईसीसी (ICC) का फैसला मान लिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड (Scotland) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने के लिए शामिल किया है. सुरक्षा का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने अपने मैच श्रीलंका (Sri Lanka) में शिफ्ट कराने के लिए आईसीसी से मांग की थी.
.webp?width=360)

ये भी पढ़ें: मोहसिन नकवी जो बोले, अगर वो किया तो पाकिस्तान में क्रिकेट खत्म! ICC ने दे दी तगड़ी धमकी
BCB ने मनाने की कोशिश कीबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड मीडिया कमिटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने कहा कि बोर्ड ने आईसीसी को मनाने के लिए हरसंभव कोशिश की. लेकिन उन्हें पता था कि फैसला नहीं बदला जाएगा. उन्होंने कहा,
आगे कुछ नहीं करेंगेहमने अपनी पूरी कोशिश की. हम आईसीसी का पूरा सम्मान करते हैं. बोर्ड के बहुमत वाला फैसला यह था कि मैच को दूसरी जगह नहीं ले जाया जा सकता है. उसके बाद भी हमने अपने तरीके से कोशिश और रिक्वेस्ट की. लेकिन जब वे इसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं तो हमारे पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा. हमने आईसीसी बोर्ड का फैसला मान लिया है.
मीडिया कमिटी के चेयरमैन अमजद हुसैन के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अब आगे कुछ नहीं करेगा. उन्होंने कहा,
हम किसी अलग मध्यस्थता या अन्य प्रक्रिया में नहीं जा रहे हैं. इस मामले में हम भारत खेलने नहीं जा सकते हैं. हमारा स्टांस वही रहेगा. हमने सरकार से बात की. गवर्नमेंट का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेलने जाना हमारे प्लेयर्स और टीम के साथ जाने वाले लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है. इसीलिए हमने आईसीसी से रिक्वेस्ट की थी कि हमारे मैच श्रीलंका शिफ्ट कर दिए जाएं. जिसके लिए कई राउंड्स की बात करने के बावजूद आईसीसी राजी नहीं हुआ. इसलिए हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. क्योंकि यह सरकार का फैसला है.
यह पहली बार नहीं है, जब किसी टीम ने विश्व कप मैचों का बॉयकॉट किया है. इससे पहले कई टीमों ने सुरक्षा कारणों के चलते होस्ट कंट्री में वर्ल्ड कप मैच खेलने से इंकार कर दिया. 1996 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने श्रीलंका में खेलने से मना कर दिया था. तब श्रीलंका वर्ल्ड कप का को-होस्ट था. 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे में खेलने से मना कर दिया था. वहीं, न्यूजीलैंड ने केन्या जाने से इंकार कर दिया.
2009 टी20 वर्ल्ड कप से जिम्बाब्वे हट गया था. जबकि, 2016 अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप से ऑस्ट्रेलिया टीम हट गई थी. बीते साल भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान में खेलने मना कर दिया. जिसके बाद न्यूट्रल ग्राउंड पर दोनों देशों के बीच मैच हुआ. तो, ये कुछ ऐसे एग्जांपल हैं जब टीमों ने सुरक्षा की वजह से होस्ट कंट्री में वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना कर दिया.
वीडियो: संजय मांजरेकर विराट कोहली पर क्या बोल गए?










.webp?width=275)
.webp?width=275)









.webp?width=120)