बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ज्योति (Nigar Sultana) पर क्रिकेटर जहांरा आलम ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि निगार टीम के ‘जूनियर खिलाड़ियों को मारती और पीटती’ हैं. आलम ने निगार पर सीनियर खिलाड़ियों को दरकिनार करने का आरोप भी लगाया है.
'वो रूम में बुलाकर थप्पड़ मारती है', बांग्लादेश क्रिकेट कप्तान निगार सुल्ताना पर गंभीर आरोप
बांग्लादेश क्रिकेट में बड़ा भूचाल आया है. महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना पर बाकी खिलाड़ियों से मार-पीट का आरोप लगा है.


बांग्लादेशी अखबार कालेर कांठा से बात करते हुए जहांरा आलम ने कहा,
ज्योति जूनियर खिलाड़ियों को खूब पीटती हैं. इस विश्व कप के दौरान भी, जूनियर खिलाड़ियों ने मुझसे कहा था, 'नहीं, मैं ऐसा दोबारा नहीं करूंगी, फिर मुझे फिर से थप्पड़ खाने पड़ेंगे.' मैंने कुछ लोगों से सुना, 'कल मेरी पिटाई हुई थी.' दुबई दौरे के दौरान भी, उसने एक जूनियर खिलाड़ी को कमरे में बुलाकर थप्पड़ मारा था.
आलम का कहना है कि टीम में कुछ खिलाड़ियों को सबकुछ मिलता है, बाकी सभी को इसके लिए संघर्ष करना पड़ता है. उन्होंने कहा,
दरअसल, मैं अकेली नहीं हूं, बांग्लादेश टीम में हर किसी ने इसका सामना किया है. इसका शिकार है. सबका दर्द अलग-अलग है. यहां एक-दो लोगों को बेस्ट सुविधाएं मिलती हैं और कुछ मामलों में, केवल एक ही व्यक्ति को मिलती हैं. 2021 में, मेरे जैसे सीनियर खिलाड़ियों को कोविड के बाद के कैंप से कुछ अन्य लोगों के साथ बाहर करने का सिलसिला शुरू हुआ. फिर मुझे तीन टीमों में से एक का कप्तान बनाया गया. बाकी दो टीमों की कप्तान ज्योति (निगार सुल्ताना) और शर्मिन सुल्ताना थीं. तब से सीनियर खिलाड़ियों पर दबाव शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें- कश्मीर में क्रिस गेल सहित 70 खिलाड़ी खेलने पहुंचे, आयोजक बिना पैसा दिए लीग बीच में छोड़
इन बयानों के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भी मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा,
बीसीबी इन आरोपों का स्पष्ट और दृढ़ता से खंडन करता है, जो निराधार, मनगढ़ंत हैं. बोर्ड को यह दुर्भाग्यपूर्ण लगता है कि ऐसे अपमानजनक और निंदनीय दावे ऐसे समय में किए गए हैं जब बांग्लादेश महिला टीम अंतरराष्ट्रीय मंच पर सराहनीय प्रगति और एकता दिखा रही है.
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बताया था कि आलम ने मेंटल ब्रेक लेने का फैसला किया है. साथ ही अपील की है कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल रखा जाए. आलम ने बांग्लादेश के लिए 53 वनडे और 83 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2024 में खेला था.
निगार सुल्ताना की कप्तानी में ही बांग्लादेश की टीम हाल ही में भारत में हुए वर्ल्ड कप में खेली थी. टीम लीग राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई थी. उन्होंने सात मैचों में से केवल एक में ही जीत हासिल की. उन्हें यह जीत पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में मिली थी. कोलंबो में हुआ यह मैच बांग्लादेश 7 विकेट से जीता था. पांच मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. एक मैच बेनतीजा रहा.
वीडियो: आईसीसी ने हारिस रउफ के एयरप्लेन जेस्चर पर कार्यवाई की, सूर्या को भी जुर्माना देना पड़ा















.webp)






