The Lallantop

बांग्लादेश ने भारत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप बॉयकॉट किया

बांग्लादेश सरकार और BCB ने अपना रुख नहीं बदला. उन्होंने ICC के अल्टीमेटम के बाद T20 वर्ल्ड कप का बह‍िष्कार करने का फैसला कर लिया है. हालांकि, इसका बांग्लादेश को बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है.

Advertisement
post-main-image
बांग्लादेश सरकार ने भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने का फैसला किया है. (फोटो-PTI)

बांग्लादेश सरकार और BCB ने अपना रुख नहीं बदला. उन्होंने ICC के अल्टीमेटम के बाद भी T20 वर्ल्ड कप का बह‍िष्कार करने का फैसला कर लिया है. हालांकि, इसका बांग्लादेश को बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ICC ने 22 जनवरी तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को T20 वर्ल्ड कप को लेकर अपना फैसला सुनाने का अल्टीमेटम दिया था. इसके बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आस‍िफ नज़रुल ने नेशनल टीम के सभी प्लेयर्स से बात की. इस बातचीत के बाद उन्होंने ICC पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने उनके साथ ‘न्याय नहीं किया’ है. उन्होंने साथ ही बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने फैसले पर बना हुआ है. बोर्ड अब भी चाहता है कि उनका वेन्यू बदलकर श्रीलंका किया जाए.

खेल सलाहकार ने क्या कहा?

आसिफ ने कहा कि क्रिकेटर्स से बातचीत के बाद ही ये फैसला लिया गया है कि उनकी टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी. उनके मुताबिक इस फैसले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, खिलाड़ी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार एकमत हैं. वे T20 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के वेन्यू को बदलने के लिए ICC के फैसले का इंतज़ार करेंगे, क्योंकि ICC ने भारत के बाहर वेन्यू न बदलने के लिए कहा है और अल्टीमेटम दिया है. 

Advertisement

आसिफ ने कहा,

हम झुकेंगे नहीं और सभी को यह सीख लेना चाहिए कि अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा तो क्या होगा. हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें : छक्कों में डील करने वाले अभिषेक के तरकश में नहीं है ज्यादा शॉट!

Advertisement
ICC ने पहले ही खारिज कर दी है मांगें

दरअसल, ICC ने 21 जनवरी को ही BCB की सभी मांग खारिज कर दी थी. इसमें बांग्लादेश टीम के T20 वर्ल्ड कप मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की अपील भी शामिल थी. ICC ने साफ किया था कि भारत के किसी भी आयोजन स्थल पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों, अधिकारियों या फैन्स की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है. इसलिए मुकाबले तय शेड्यूल के अनुसार ही होंगे. 

ICC ने हालांकि BCB को अपने रुख पर दोबारा विचार करने के लिए 22 जनवरी तक की मोहलत दी थी. लेकिन, BCB के इस फैसले के बाद ICC कड़ा रुख अख्तियार कर सकता है.

ICC ने अपने बयान में कहा था कि ऐन वक्त शेड्यूल में बदलाव करना न सिर्फ अव्यावहारिक है, बल्कि इससे भविष्य के ICC टूर्नामेंट्स के लिए एक गलत और खतरनाक मिसाल भी कायम होगी. काउंसिल ने कई स्वतंत्र सुरक्षा आकलनों की समीक्षा की, जिनमें किसी भी तरह के ठोस खतरे की पुष्टि नहीं हुई. 

ICC ने यह भी बताया कि हाल के हफ्तों में BCB के साथ लगातार संवाद किया गया और वेन्यू पर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी साझा की गई. लेकिन, इन सब के बावजूद बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. ऐसे में ICC मौजूदा रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह मौका दे सकता है.

वीडियो: तमीम इकबाल पर क्यों भड़के बीसीबी अधिकारी?

Advertisement