The Lallantop

आप संजू-जडेजा स्वैप के इंतजार में रह गए, असली खेल तो MI ने कर दिया!

पिछले एक सप्ताह से Sanju Samson और Ravindra Jadeja के स्वैप की खबरें खूब जोर-शोर से चल रही हैं. लेकिन, इसी बीच MI ने डबल गेम कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
शार्दुल ठाकुर को मुंबई इंडियंस ने एलएसजी से ट्रेड कर लिया है. (फोटो-PTI)

पिछले एक सप्ताह से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals or RR) के पूर्व कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings or CSK) के टॉप आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के स्वैप की खबरें खूब जोर शोर से चल रही हैं. हालांकि, अब तक ये ट्रेड डील तो नहीं हो सकी है. इसी बीच, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लोकल ब्वॉय शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. मुंबई ने ये ऑल कैश डील की है, जिसमें उन्होंने दो करोड़ रुपये देकर शार्दुल को लखनऊ सुपरजायंट्स से खरीद लिया है. इससे पहले, पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी अपने चैनल पर इस डील को लेकर पुष्ट‍ि की थी. लेकिन, बाद में उन्होंने इस वीड‍ियो को हटा लिया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई से ही खेलते हैं शार्दुुल 

शार्दुल मुंबई के ही रहने वाले हैं. वर्तमान में वो डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी करते हैं. ऑलराउंडर होने के बावजूद पिछले साल मेगा ऑक्शन में वो अनसोल्ड रह गए थे. लेकिन, बाद में एलएसजी ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में बतौर इंजरी रिप्लेसमेंट अपनी टीम में शामिल कर लिया था. इस दौरान वह कुल 10 मुकाबले खेले थे और 13 विकेट चटकाए थे. बैट से पिछला सीजन उनके लिए उतना खास नहीं रहा था. वो महज 18 रन ही बना सके थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : रोहित के बाद हार्दि‍क ने भी मानी BCCI की ये शर्त, कोहली ने अब तक नहीं तोड़ी चुप्पी

क्रिकबज ने भी शार्दुल के साथ डील की खबरें पहले की थीं. लेकिन, उन्होंने दावा किया था कि अर्जुन तेंदुलकर भी इस डील का हिस्सा हैं. माने अर्जुन जाएंगे एलएसजी और शार्दुल आएंगे मुंबई. हालांकि, 13 नवंबर को मुंबई की ओर से किए गए अनाउसंमेंट में अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कोई बात नहीं की गई है.

मुंबई ने रदरफोर्ड को भी ट्रेड में किया हासिल

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शर्फेन रदरफोर्ड भी IPL 2026 में अब मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखेंगे. MI ने उन्हें गुजरात टाइटंस से 2.6 करोड़ रुपये की कैश वैल्यू पर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. 27 साल के प्लेयर ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए कुल 44 टी20I मुकाबले खेले हैं. इस दौरान छठे विकेट के लिए उन्होंने आंद्रे रसेल के साथ रिकॉर्ड 139 रनों की पार्टनरशि‍प ऑस्ट्रेलिया के खि‍लाफ पर्थ में की थी.

Advertisement

वहीं, IPL की बात करें तो, रदरफोर्ड ने कुल 23 मुकाबले खेले हैं. इससे पहले, वह IPL 2019 में दिल्ली कैपिटल्स और 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रिप्रजेंट कर चुके हैं. वह 2020 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन, तब उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया जा सका था. यही हाल 2024 में भी उनके साथ कोलकाता नाइट राइडर्स में हुआ था. IPL 2026 के लिए रिटेंशन लिस्ट अनाउंस करने के लिए फ्रेंचाइजों को 15 नवंबर की डेडलाइन दी गई है.  

वीडियो: शार्दुल का खेल देख मुश्किल में सेलेक्टर्स, जड़ा शानदार शतक

Advertisement