रोहित के बाद हार्दिक ने भी मानी BCCI की ये शर्त, कोहली ने अब तक नहीं तोड़ी चुप्पी
भारतीय पूर्व कप्तान Rohit Sharma के बाद चोटिल चल रहे ऑलराउंडर Hardik Pandya ने भी BCCI की शर्त मान ली है. लेकिन, मामले में अब तक Virat Kohli ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. वर्तमान में वो परिवार के साथ लंदन में हैं.

भारतीय टीम में बने रहना है तो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना ही होगा. बीसीसीआई की इस शर्त को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भी मान लिया है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर इस महीने शुरू होने वाली सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में वापसी को तैयार हैं. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक अपनी डोमेस्टिक टीम बड़ौदा के लिए खेलते नज़र आएंगे. हालांकि, अब तक विराट कोहली (Virat Kohli) की ओर से इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. वह वर्तमान में लंदन में अपने परिवार के साथ हैं.
इससे पहले, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पुष्टि की थी कि वह विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में खेलेंगे. रोहित टी20I और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन, उन्होंने घरेलू टी20 सीरीज सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मुंबई की ओर से खुद को उपलब्ध बताया था. हालांकि, अब तक इस बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं मिला है.
रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं हार्दिकहार्दिक वर्तमान में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इंटेनसिव रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम से गुजर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वह बहुत जल्द मैच फिट हो जाएंगे. अगर उनका प्रोग्रेस अच्छा रहा तो 32 साल के क्रिकेटर बड़ौदा के लिए पहले मुकाबले में खेल सकते हैं. बड़ौदा का पहला मुकाबला हैदराबाद से 26 नवंबर को है. हालांकि, अगर वो इस मुकाबले तक फिट नहीं हुए तो वो दूसरे मुकाबले तक जरूर फिट हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें : 'हमें आगे की प्लानिंग..', शमी के फ्यूचर को लेकर कप्तान गिल ने ये क्या कह दिया?
दरअसल, एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान हार्दिक की बाएं क्वाड्रिसेप में इंजरी हो गई थी. इसके कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज में भी नहीं खेल सके थे. पंड्या ने पिछले कुछ महीनों से बेंगलुरु में काफी मेहनत की है. अपनी फिटनेस को दोबारा हासिल करने के लिए वो अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर काम कर रहे हैं. जैसे ही उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से क्लीयरेंस मिलेगी, वो सीधा हैदाराबाद में बड़ौदा के स्कवॉड के साथ जुड़ जाएंगे. टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स भी यही चाहते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उन्हें थोड़ा मैच टाइम मिल जाए.
30 नवंबर से है वनडे सीरीजइंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से खेलनी है. इसके सभी मुकाबले रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को खेले जाएंगे. इसके बाद 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की की टी20I सीरीज शुरू होगी.
अगर सब प्लान के हिसाब से चला, पंड्या को सीधे इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना पड़ेगा. वो सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कम से कम एक मैच जरूर पहले खेल लेंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के साथ तीन महीने बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वो वापसी को तैयार हैं.
वीडियो: एक ओवर में 2 छक्के पड़ने के बाद Krunal-Hardik के बीच क्या बात हुई?


