The Lallantop

मास्टर प्लान तैयार, ऑस्ट्रेलिया में ऐसे खत्म करेंगे बुमराह की धार!

जसप्रीत बुमराह के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बढ़िया प्लान बनाया है. ऐसा एक पूर्व क्रिकेटर का दावा है. इनके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने बुमराह को रोकने की तैयारी के हिसाब से ही टूर के मैदान चुने हैं.

Advertisement
post-main-image
बुमराह के लिए सेट है ऑस्ट्रेलिया का प्लान (AP)

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए तैयार है. न्यूज़ीलैंड से मिली शर्मिंदगी के बाद, भारत के लिए ये सीरीज़ और महत्वपूर्ण हो गई है. टीम यहां एक भी मैच नहीं हारना चाहेगी. और ऐसे हाल में इनकी बहुत सारी उम्मीदें टिकी होंगी स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह पर. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने तो पहले से ही उनके साथ खेल कर दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

न्यूज़ीलैंड के पूर्व पेसर साइमन डूल की मानें तो ऑस्ट्रेलिया ने बुमराह को ध्यान में रखकर ही शेड्यूलिंग की है. और इसके चलते टीम इंडिया को समस्या होने वाली है. बता दें कि यह सीरीज़ 22 नवंबर से शुरू होगी. न्यूज़ीलैंड से मिली हार के बाद भारत बहुत प्रेशर में है. और डूल की ये बात अब इनका प्रेशर बढ़ा ही देगी. जियो सिनेमा से बात करते हुए डूल बोले,

'ऑस्ट्रेलिया ने शेड्यूलिंग बहुत स्मार्ट तरीके से की है. उन्हें पता है कि इस सीरीज़ में फ़ॉर्म वगैरह देखते हुए बल्लेबाज अहम होंगे. लेकिन उनके लिए सबसे बड़ा खतरा जसप्रीत बुमराह रहेंगे. इसलिए उन्होंने पहले तीन टेस्ट में हार्ड और फास्ट पिच वाले मैदान चुने हैं.

और पिंक बॉल टेस्ट भी है ही. वो बुमराह को थकाना चाहते हैं. वो उन्हें पर्थ की गर्मी में थकाएंगे, जहां बुमराह को बहुत सारे ओवर्स डालने होंगे. फिर उन्हें एडिलेड में होने वाले पिंक बोल टेस्ट में बहुत सारे ओवर्स डालने होंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'CSK ने कराया देश का नुकसान', माही के पूर्व साथी ने खोजा टीम इंडिया की शर्मिंदगी में इनका रोल!

भारतीय टीम 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेलेगी. और फिर 14 दिसंबर से ब्रिसबन में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच बुमराह के पास रिकवरी के लिए बहुत वक्त नहीं होगा. ऐसे में उनका वर्कलोड मैनेजमेंट बहुत मुश्किल होने वाला है.

डूल ने आगे कहा,

Advertisement

'और फिर आपको ब्रिसबन जाना है, जहां सीमर्स अच्छा करते हैं. तो हम बुमराह को पहले दो, तीन टेस्ट में खूब मेहनत करते देखेंगे. पक्की बात है कि वह बहुत सारे ओवर्स डालेंगे. और फिर टीम इंडिया को बदलाव करना होगा. उन्हें किसी और के भरोसे जाना होगा. इसलिए, मैं सोचता हूं कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेड्यूलिंग बहुत स्मार्ट रही है क्योंकि वो अक्सर पर्थ से किसी टेस्ट की शुरुआत नहीं करते हैं.'

बुमराह का ऑस्ट्रेलिया में कमाल रिकॉर्ड है. यहां उन्होंने सात मैच में 32 विकेट चटका रखे हैं. साल 2018-19 में जब भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीती थी, तो बुमराह ने चार मैच में 17 की ऐवरेज़ से 21 विकेट निकाले थे. चोट के चलते मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया टूर पर नहीं जा रहे. ऐसे में टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद बुमराह से ही होगी.

अगर भारत को लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतनी है, तो बुमराह को अपने बेस्ट पर रहना होगा. और इस काम में उन्हें मोहम्मद सिराज और आकाश दीप जैसे बोलर्स से मदद चाहिए होगी. हालांकि, सिराज की हालिया फ़ॉर्म बहुत अच्छी नहीं रही है. लेकिन पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने बेहतरीन बोलिंग की थी. ऐसे में उम्मीद है कि सिराज यहां फ़ॉर्म में वापसी कर लेंगे.

वीडियो: Gautam Gambhir से क्यों नाराज़ हैं Sunil Gavaskar ?

Advertisement