दुनिया के नंबर एक टेनिस प्लेयर यानिक सिनर (Jannik Sinner) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 (Australian open) के मेंस सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. 26 जनवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में इटैलियन प्लेयर ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव(Sinner Beat Zverev) को सीधे सेट्स में हरा दिया. सिनर ने फाइनल मुकाबले को 6-3, 7-6, 6-3 से अपने नाम किया.
23 साल के सिनर ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है. वो महान टेनिस प्लेयर जिम कुरियर (1992 और 1993) के बाद एक ही ग्रैंडस्लैम को लगातार दो बार जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं. सिनर के टेनिस करियर का तीसरा मेंस सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब है. वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले इटैलियन प्लेयर भी बन गए हैं. खास बात ये है कि सिनर अब तक तीन ही ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं और सभी मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है. वर्ल्ड नंबर-1 प्लेयर ने पिछले साल यानी 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ-साथ US Open का खिताब भी अपने नाम किया था.
AUS Open: सिनर ने जीता मेंस सिंगल्स का खिताब, फिर ज्वेरेव की तारीफ में दिल जीतने वाली बात कह दी
AUS Open 2025: इटली के टेनिस प्लेयर यानिक सिनर का ये तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है. जबकि वो लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन मेंस सिंगल्स के चैंपियन बने हैं.
.webp?width=360)
वहीं, दूसरी तरफ दुनिया के नंबर-2 प्लेयर अलेक्जेंडर ज्वेरेव का बैड लक अभी भी जारी है. ज्वेरेव करियर में तीसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम का मेंस सिंगल्स फाइनल मुकाबला हार गए. इससे पहले उन्हें फ्रेंच ओपन 2024 और US Open 2020 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 फाइनल मैच के बाद सिनर ने ज्वेरेव की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा,
आपके पास एक जबरदस्त टीम है और आप खुद भी शानदार खिलाड़ी हैं. खुद पर भरोसा बनाए रखिए, क्योंकि आपके साथी खिलाड़ी और कोच सभी जानते हैं कि आप कितने बेहतरीन प्लेयर और इंसान हैं. मेहनत करते रहिए, जज्बा बनाए रखिए और हम सबको पूरा भरोसा है कि आप जल्द ही ये ट्रॉफी उठाते हुए दिखेंगे.
ज्वेरेव की बात करें तो वो नोवाक जोकोविच के सेमीफाइनल मुकाबले में चोटिल होने के बाद फाइनल में पहुंचे थे. जोकोविच ने पैर की चोट के कारण बीच मैच से हटने का फैसला किया था. वहीं विमेंस सिंगल्स कैटगरी में ये खिताब अमेरिका की मैडिसन कीज ने अपने नाम किया. 25 जनवरी को खेले गए फाइनल मैच में कीज ने दुनिया की नंबर-1 टेनिस प्लेयर आर्यना सबालेंका को 6-3, 2-6, 7-5 से हराया था.
वीडियो: नोवाक जोकोविच को खाने में 'जहर' दिया गया? टेनिस दिग्गज ने खुद कहानी सुनाई है