The Lallantop

यूपी विधानसभा चुनाव 2017: जानिए किस एग्जिट पोल ने बीजेपी को कितनी सीटें दीं

2012 विधानसभा चुनाव में 224 सीटें जीतकर समाजवादी पार्टी ने सारे आकलन ध्वस्त कर दिए थे.

post-main-image

उत्तर प्रदेश में सात चरणों तक चले मैराथन चुनाव की वोटिंग थम चुकी है और अब एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है. यूपी में 11 फरवरी को पहले और 8 मार्च को आखिरी चरण का मतदान हुआ था. नतीजे 11 मार्च यानी परसों आएंगे, लेकिन इससे पहले सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं.


हर चरण की पोलिंग के बाद किए गए इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है.

पिछले चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करके सरकार बनाने वाली सपा ने इस चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन किया, लेकिन सर्वे में इसका फायदा होता नहीं दिख रहा. एग्जिट पोल के मुताबिक गठबंधन दूसरे नंबर पर रहेगा. परंपरा के मुताबिक मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रहकर चुनाव लड़ने वाली मायावती को पूरे चुनाव को दौरान कमतर आंका गया. एग्जिट पोल के मुताबिक उनकी पार्टी तीसरे नंबर पर रहेगी.

आंकड़ों में देखिए क्या कहता है इंडिया-टुडे और एक्सिस माइ इंडिया का सर्वे:


इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी का हाल
इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी का हाल (सबसे आखिर में जानिए चरण के आधार पर आंकड़े)
गुरुवार की शाम जब अलग-अलग चैनलों पर एग्जिट पोल आने शुरू हुए, उसी समय अखिलेश यादव ने ये बयान देकर खलबली मचा दी कि अगर जरूरत पड़ी, तो वो मायावती के साथ भी गठबंधन कर सकते हैं. ये खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:


इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के अलावा भी कई एजेंसियों ने चुनावी सर्वे किया है. CSDS के सर्वे में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी दिख रही है, लेकिन सीटों की संख्या में काफी अंतर है. साथ ही, उसे बहुमत मिलना भी नहीं दिख रहा है.

देखिए क्या कहता है CSDS का सर्वे:

बीजेपी: 164-176 सीटें सपा-कांग्रेस: 159-169 सीटें बीएसपी: 60-72 सीटें अन्य: 2-6 सीटें

VMR ने भी इस चुनाव के परिणाम का अंदाजा लगाने की कोशिश की है. इसके एग्जिट पोल के मुताबिक:
बीजेपी+ : 190-210  सीटें सपा-कांग्रेस : 110-130 सीटें बीएसपी : 57-74 सीटें अन्य : 8 सीटें
MRC के एग्जिट पोल में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती नजर आ रही है. देखिए इसका एग्जिट पोल:
बीजेपी+ : 185 सीटें सपा-कांग्रेस : 120 सीटें बीएसपी : 90 सीटें अन्य : 8 सीटें
सभी एजेंसियों के आकलन के मुताबिक यूपी का एग्जिट पोल
सभी एजेंसियों के आकलन के मुताबिक यूपी का एग्जिट पोल

सी वोटर के सर्वे में भी आंकड़ों में अंतर है, लेकिन सियासी हालात बीजेपी के हक में ही नजर आ रहे हैं. सी वोटर के सर्वे के मुताबिक:
बीजेपी: 161 सीटें एसपी-कांग्रेस: 141 सीटें बीएसपी: 87 सीटें अन्य: 14 सीटें
लोकनीति के किए गए सर्वे में कुछ अंतर है. इस सर्वे में बीजेपी और सपा-कांग्रेस का गठबंधन एक ही पायदान पर दिख रहा है:
बीजेपी: 133-169 सीटें एसपी-कांग्रेस: 133-170 सीटें बीएसपी: 46-70 सीटें अन्य: 14 सीटें


लगभग सभी सर्वे में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी नजर आ रही है. नतीजे आने में अभी दो दिन बाकी हैं, ऐसे में ये जानना रोचक है कि पिछली बार सर्वे में यूपी को लेकर क्या कयास लगाए गए थे और असल परिणाम क्या आए थे.
2012 में इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में सपा को सबसे बड़ी पार्टी बताया गया और बीएसपी उसके बहुत करीब थी. देखिए 2012 के एग्जिट पोल सर्वे के नतीजे:
सपा: 137-145 सीटें बसपा: 130 सीटें बीजेपी: 79-89 सीटें कांग्रेस-आरएलडी: 39-55 सीटें
लेकिन असल परिणाम इस तस्वीर से कहीं अलग थे. 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा की लहर थी और पार्टी ने 403 में से 224 सीटें जीतकर एकतरफा बहुमत हासिल किया था.
उत्तर प्रदेश में 2012 विधानसभा चुनाव के नतीजे:
एसपी: 224 सीटें बीएसपी: 80 सीटें बीजेपी: 47 सीटें कांग्रेस: 28 सीटें आरएलडी: 9 सीटें अन्य: 6 सीटें


 
यूपी में इस बार सात चरणों में चुनाव हुआ है. चरणों के आधार पर एग्जिट पोल के आंकड़े:
पहले चरण की 73 सीटों में से बीजेपी 50, सपा-कांग्रेस गठबंधन 7 और बीएसपी 7 सीटों पर जीत सकती है. इस चरण की सात सीटों पर इतनी कड़ी टक्कर है कि अंदाजा लगाना मुश्किल है.
दूसरे चरण की 67 सीटों में बीजेपी को 21, सपा-कांग्रेस गठबंधन 30 को और बीएसपी 3 को सीटें मिल सकती है. इस चरण की 13 सीटों पर कड़ी टक्कर है.
तीसरे चरण की 69 सीटों में से बीजेपी 39, सपा-कांग्रेस गठबंधन 15 और बीएसपी 8 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. इस चरण में सात सीटों पर आकलन मुश्किल है.
चौथे चरण की 53 सीटों में से बीजेपी 37, सपा-कांग्रेस गठबंधन 5 और बीएसपी 0 और अन्य 4 सीट हथिया सकते हैं. इस चरण में भी सात सीटों पर टक्कर इतनी कड़ी है कि अंदाजा लगाना मुश्किल है.
पांचवें चरण की 52 सीटों में से बीजेपी 26, सपा-कांग्रेस गठबंधन 12 और बीएसपी 1 सीट पर जीत सकती है. इस चरण में 13 सीटों का आकलन करना मुश्किल है.
छठे चरण में 49 सीटों पर चुनाव हुआ, जिनमें बीजेपी 34, सपा-कांग्रेस गठबंधन 8 और बीएसपी 5 सीटों पर जीत सकती है. इस चरण की दो सीटों पर फाइट बहुत टफ है.
सातवें और आखिरी चरण की 40 सीटों में से बीजेपी 34, सपा-कांग्रेस गठबंधन 1 और बीएसपी 2 सीटें अपनी झोली में डाल सकती है. इस चरण में दो सीटों पर कांटे की टक्कर है.

Uttar Pradesh Assembly Election 2017 Exit Poll #ExitPoll @UPExitPoll




जानिए दूसरे राज्यों के एग्जिट पोल्स:

पंजाब का एग्जिट पोल: यहां कांग्रेस की सरकार बन रही है, बीजेपी और आप का सीन ये है

उत्तराखंड एग्ज़िट पोल 2017 : भाजपा जीतेगी या कांग्रेस

एग्जिट पोल गोवा: 'नरियल' का जूस बीजेपी के हाथ आएगा

पूर्वोत्तर में भाजपा का मैराथन जारी, मणिपुर में जड़ पकड़ रहा है कमल


यूपी चुनाव परिणाम, यूपी चुनाव नतीजे 2017, चुनाव नतीजे ऑनलाइन, 2017 इलेक्शन नतीजे, UP election results, UP election results live, UP election results 2017, election results UP, election results 2017 UP, live election result 2017, UP assembly election results, election results live, 2017 election results, UP result, election live results, UP election results live update, lucknow election result, varanasi election result, vidhan sabha election results