एशिया कप के सुपर-4 में रविवार 21 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. बीते 8 दिनों में भारत ने दूसरी बार पाकिस्तान को धूल चटाई है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच जीतकर न सिर्फ मैदान के भीतर पाकिस्तान के जख्मों पर नमक रगड़ा बल्कि मैदान के बाहर पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उसके जख्मों पर नमक छिड़का. दरअसल मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव से भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी पर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने ऐसा दो टूक जवाब दिया कि न सिर्फ पाकिस्तान के बल्कि पूरे मुल्क के होश फाख्ता रह गए होंगे.
'जब लीड 13-0 या 10-1 हो तो उसे राइवलरी नहीं कहते', सूर्या ने सबके सामने ली पाकिस्तान की चुटकी
Suryakumar Yadav On Ind-Pak Rivalry: मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव से भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी पर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने ऐसा दो टूक जवाब दिया कि न सिर्फ पाकिस्तान के बल्कि पूरे मुल्क के होश फाख्ता रह गए होंगे.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव से सवाल करने वाले और कोई नहीं, बल्कि एक पाकिस्तानी पत्रकार थे. उन्होंने भारतीय कप्तान से पाकिस्तान के प्रदर्शन और इस पुरानी व ऐतिहासिक राइवलरी पर कॉमेंट मांगा. उन्होंने दो टूक कहा,
“इस सवाल का जवाब मैं एक बात कहकर देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि आपको अब इंडिया-पाकिस्तान राइवलरी के बारे में सवाल करना बंद कर देना चाहिए.”
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा,
“अगर दोनों टीमें 15-20 मैच खेल रही हैं और स्कोर 7-7 या 8-7 हो तो आप उसे अच्छा क्रिकेट और राइवलरी कह सकते हैं. मैं पूरा आंकड़े तो नहीं जानता लेकिन अगर 13-0 या 10-1 का स्कोर हो तो मैं नहीं समझता कि वह राइवलरी रह गई है. हमारी टीम ने पाकिस्तान से बेहतर क्रिकेट खेला है और हमारी गेंदबाजी भी बेहतर रही है.”
अगर रिकॉर्ड्स देखें तो बीते कुछ मैचों में भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी लगभग न के बराबर ही है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 15 सालों में भारत ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाए रखा है. दोनों टीमों के बीच हुए बीते 31 मुकाबलों में से 23 में भारत ने जीत हासिल की है. हार उन मौकों पर हुई है जब पाकिस्तान ने अपनी क्षमता से ज्यादा प्रदर्शन किया है.
जाहिर है कि भारतीय कप्तान की यह टिप्पणी पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आने वाली थी. और हुआ भी ऐसा ही. एक पाकिस्तानी फैंस ने तुरंत कॉमेंट किया कि राइवलरी को सिर्फ हालिया मैचों से नहीं आंकना चाहिए. दोनों देशों के बीच इस मुकाबले का लंबा इतिहास देखा जाना चाहिए. कुछ फैंस ने यह भी तर्क दिया कि पाकिस्तान अभी भी कुल मैचों में भारत से आगे है.
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 210 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें पाकिस्तान ने 88 जीत हासिल की हैं, जबकि भारत ने 78 मैच जीते हैं. टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान ने 12 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 9 मैचों में जीत हासिल की है. लेकिन वनडे में भारत पाकिस्तान से आगे है. यहां भारत ने 58 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने 43 मैच जीते हैं. वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत ने पाकिस्तान को 11 बार हराया है, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 3 जीत मिली हैं.
वीडियो: दिल्ली टीम का कप्तान रह चुका ये पूर्व क्रिक्रेटर बनेगा BCCI अध्यक्ष!