इंदौर के फेमस ‘डांसिंग ट्रैफिक कॉप’ रंजीत सिंह (Dancing Cop Ranjeet Singh) एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार उन पर महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे मांगने का आरोप लगा है. इससे पहले राधिका नाम की एक महिला ने उन पर आरोप लगाया था कि रंजीत सिंह ने उन्हें इंदौर बुलाने और होटल में ठहराने की पेशकश की थी. हालांकि, अपने बचाव में रंजीत सिंह ने आरोपों से इनकार कर दिया था. अब एक बार फिर राधिका ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
'औरतों को ब्लैकमेल कर पैसे मांगे... ', इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत पर लगा आरोप, हो गया एक्शन
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राधिका ने पहले आरोप लगाया था कि Ranjeet Singh ने उन्हें Indore बुलाने और होटल में ठहराने का ऑफर दिया था. अब एक बार फिर उन्होंने रंजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
.webp?width=360)

हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह, इंदौर में अपनी ड्यूटी के दौरान अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर हैं. हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राधिका ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि रंजीत सिंह ने उन्हें इंदौर बुलाने और होटल में ठहराने का ऑफर दिया था. इसके बाद रंजीत सिंह ने राधिका के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है और उनका कभी भी किसी महिला को असहज करने का इरादा नहीं था.
अब एक दूसरे वीडियो में राधिका ने आरोप लगाया है कि रंजीत सिंह ने कई महिलाओं को ब्लैकमेल किया और उनसे पैसे मांगे है. कैप्शन में लिखा है कि पिछले 10 साल से रंजीत महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहे हैं. एक अन्य वीडियो में एक शख्स और महिला के बीच की बातचीत भी सुनी जा सकती है. दावा किया जा रहा है कि यह रंजीत सिंह की आवाज है, जिसमें वह महिला से पैसे की मदद मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: थाने में रील बनाई, पुलिसवाले घर पहुंचे तो बोली- ‘मिलियन चल गया है, मर जाएंगे, डिलीट नहीं करेंगे’
लाइन अटैच हुए रंजीत सिंहराधिका का पहला वीडियो वायरल होने के बाद मामला तेजी से तूल पकड़ने लगा, जिसके बाद इंदौर ट्रैफिक विभाग ने तुरंत कड़ा रुख अपनाया. विभाग ने रंजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए. इस जांच की निगरानी क्राइम ब्रांच के एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया करेंगे.
वीडियो: 'होटल बुक करा दूंगा...', इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप