The Lallantop

भारत ने ओमान को हराया लेकिन पाकिस्तान मैच से पहले मिला बड़ा रियलिटी चेक

ओमान की टीम ने इंडियन टीम को पूरे मैच के दौरान कड़ी टक्कर दी. एक समय तो ओमान की टीम लक्ष्य के काफी पास पहुंचती दिख रही थी. लेकिन हार्दिक पंड्या के एक शानदार कैच ने मैच को ओमान की पकड़ से दूर कर दिया.

Advertisement
post-main-image
ओमान ने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी (फोटो: AFP)

टीम इंडिया ने ग्रुप A के अपने आखिरी मुकाबले में ओमान को हरा दिया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 21 रनों से जीत हासिल की. ओमान की टीम ने इंडियन टीम को पूरे मैच के दौरान कड़ी टक्कर दी. एक समय तो ओमान की टीम लक्ष्य के काफी पास पहुंचती दिख रही थी. लेकिन हार्दिक पंड्या के एक शानदार कैच ने मैच को ओमान की पकड़ से दूर कर दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 188 रन बनाए. जबकि ओमान की टीम ने भी उम्मीद से बेहतर बैटिंग की और अपने स्कोर को 167 रनों तक लेकर चली गई. इस मैच में इंडियन टीम ने हालांकि दो बदलाव किए. जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की जगह इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया गया. बावजूद इसके ओमान की बैटिंग ने काफी हद तक टीम इंडिया को पाकिस्तान मैच से पहले रियलिटी चेक दे दिया.

Advertisement
मैच में क्या हुआ?

मैच में इंडियन टीम के कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. गिल महज 5 रन बनाकर शाह फैसल की बॉल पर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने तेजी से बैटिंग की. दोनों के बीच 66 रनों की पार्टनरशिप हुई. अभिषेक 15 बॉल पर 38 और सैमसन 45 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हो गए. सैमसन ने तीन चौके और तीन छक्के जड़े. जबकि अभिषेक ने पांच चौके और एक छक्का लगाया. हार्दिक पंड्या महज एक रन बनाकर आउट हो गए. अक्षर पटेल 26 और तिलक वर्मा 29 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी के ओवर्स में हर्षित राणा ने 13 रनों की पारी खेल टीम इंडिया को 188 रनों तक पहुंचा दिया. ओमान के लिए शाह फैसल ने 23 रन देकर दो विकेट लिए.

जवाब में ओमान की शुरुआत काफी अच्छी रही. ओपनर जतिंदर सिंह और आमिर कलीम के बीच पहले विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप हुई. जतिंदर 32 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आमिर कलीम ने हमाद मिर्जा के साथ मिलकर 93 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की. एक टाइम ऐसा लगने लगा कि मैच टीम इंडिया के लिए मुश्किल ना पैदा कर दे. लेकिन हर्षित राणा के ओवर में हार्दिक पंड्या ने कमाल का कैच लेकर कलीम की पारी का अंत किया. कलीम ने 64 और हमाद मिर्जा ने 51 रनों की पारी खेली. यहां से फिर ओमान की टीम संभल नहीं पाई और 20 ओवर में चार विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी. अब सुपर-4 में 21 सितंबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव को गाली देने के बाद Irfan Pathan पर क्या बोले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Mohammad Yousuf?

Advertisement

Advertisement