'जो गलती मैंने की वो नए खिलाड़ी न करें', युवराज ने गिल और अभिषेक को क्या सलाह दी?
पंजाब से आने वाले शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा एक साथ ही बचपन से क्रिकेट खेलते आए हैं. दोनों ही खिलाड़ी युवराज सिंह को अपना मेंटॉर मानते हैं. यही कारण है कि युवराज की कोई भी सलाह उनके लिए काफी अहम है.
.webp?width=210)
एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है. इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की जोड़ी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकती है. दोनों ने भले ही टी20 फॉर्मेट में ज्यादा समय एक साथ ओपनिंग नहीं की है, लेकिन दोनों बचपन से साथ खेले हैं, इसी कारण लोगों को उम्मीद है कि तालमेल बैठ जाएगा. इस टूर्नामेंट से पहले इन दोनों खिलाड़ियों को अपने मेंटॉर युवराज सिंह से अहम सलाह मिली है. युवराज चाहते हैं कि जो गलती उन्होंने की वो गलती उनके स्टूडेंट न करे.
युवराज ने दी गोल्फ खेलने की सलाहयुवराज सिंह को लगता है गोल्फ खेलने से क्रिकेट में मदद मिलती है. वो सभी युवा क्रिकेटरों से गोल्फ खेलने को कहते हैं. उन्होंने अभिषेक और गिल को भी यही सलाह दी. युवराज ने आईजीपीएल टूर कार्यक्रम के दौरान कहा,
गोल्फ खेलने से मिलती है मददमैंने उनको बोला कि गोल्फ खेलते रहो. मैं मानता हूं कि समय निकालना बहुत कठिन है लेकिन आईपीएल के दौरान वो समय निकाल सकते हैं. अब वो दोनों सुपरस्टार्स हैं और उन पर निर्भर करता है कि उनके लिए क्या चीज सही है और किससे मदद मिल रही है. मैं हर एक एथलीट को कहता हूं कि गोल्फ खेलो. क्योंकि इससे मानसिक रूप से काफी शांति मिलती है.
युवराज ने गोल्फ के असर पर बात करते हुए कहा,
गोल्फ शरीर में लोड कम डालता है और मानसिक रूप से सुकून देने का काम करता है. अगर आप ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड के ज्यादातर बेहतरीन खिलाड़ियों को देखें तो वह सभी गोल्फ खेलते हैं. कई खिलाड़ी दौरों पर प्रैक्टिस कम और गोल्फ ज्यादा खेलते हैं. क्योंकि तीन दिन में आपका गेम नहीं बदल सकता है. इसलिए सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी खिलाड़ी को गोल्फ़ खेलना चाहिए क्योंकि इससे उनके रियल गेम में बेस्ट सामने आता है.
युवराज सिंह ने यह भी माना कि वो अपने क्रिकेट करियर के दौरान गोल्फ नहीं खेल सके. अगर वो खेलते तो उनके नाम और ज्यादा रन होते. युवराज ने कहा,
एशिया कप में एक साथ नजर आएंगे अभिषेक और शुभमनअगर मैं गोल्फ खेलता तो शायद मेरे 3000 अंतरराष्ट्रीय रन और होते. इसलिए मैं नहीं चाहता कि मेरी जैसे गलती कोई और करे.
आपको बता दें, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने लंबे समय तक युवराज सिंह के साथ उनकी अकेडमी में ट्रेनिंग की है. अब दोनों ही टीम इंडिया का हिस्सा हैं. शुभमन गिल टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. हाल ही में अपनी कप्तानी में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई थी. वहीं अभिषेक शर्मा पिछले एक साल से टी20 में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने बतौर ओपनर खुद को काफी साबित किया है. यही कारण है कि एशिया कप में भी उन्हें मौका दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Asia Cup: भारत की मलेशिया पर शानदार जीत, फाइनल में पहुंचने के लिए ये काम करना होगा!
वहीं एशिया कप के लिए शुभमन गिल की एक साल बाद टी20 टीम में वापसी हो रही है. एशिया कप में दोनों साथ नजर आएंगे. टीम इंडिया एशिया कप 2025 में पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलने उतरेगी. इसके बाद 14 सितंबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी. ग्रुप राउंड के आखिरी मुकाबले में टीम का सामना ओमान से होगा.
वीडियो: विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा