The Lallantop

अरशद के सोने पर खुशी जताते हुए क्या खुलासे कर गए शोएब अख्तर?

Arshad Nadeem ने पेरिस में सोना जीत लिया है. उन्होंने जैवलिन थ्रो के फाइनल में ओलंपिक्स रिकॉर्ड बनाते हुए ये मेडल जीता. और अब इस जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने नदीम पर कुछ खुलासे किए हैं.

Advertisement
post-main-image
अरशद नदीम ने सोना जीता तो अख्तर ने क्या बातें बताईं? (AP, स्क्रीनग्रैब)

अरशद नदीम ने सोना जीत लिया है. Paris Olympics 2024 Javelin थ्रो इवेंट में अरशद ने ओलंपिक्स रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता. इस जीत की कहानी बेहद खास है. अरशद ने बेहद कम सुविधाओं में ये कमाल का प्रदर्शन किया. इन्होंने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता. और अब इस पर तमाम तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व पेस बोलर शोएब अख्तर ने भी इस पर रिएक्ट किया है. साथ ही शोएब ने ये भी बताया कि कैसे कई लोगों ने अरशद की मदद की. अपने X पेज पर शेयर किए एक वीडियो में शोएब कहते हैं,

‘बहुत बड़ी खबर, अरशद नदीम गोल्ड मेडल. इस शेर के बच्चे ने पाकिस्तान को गोल्ड मेडल दिला दिया. क्या बात है अरशद तुम्हारी. अपने बलबूते पर, अपनी मेहनत पर तुमने ये चीज़ हासिल की है. आपको बहुत बहुत मुबारक हो. पाकिस्तान को बहुत बहुत मुबारक हो. एक गोल्ड मेडल ने पूरा माहौल बदल दिया. एक बंदा, पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहा है. अरशद नदीम के पीछे एक स्टोरी भी है, रिज़वान की और नेशनल हॉस्पिटल की. जिन्होंने अरशद का इलाज करवाया.’

Advertisement

यह भी पढ़ें: ये गोल्ड... अरशद नदीम ने दिया देश को तोहफ़ा, बदले में सरकार ने क्या कुछ दिया?

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए अख्तर ने बताया कि कैसे अरशद के इलाज में मदद की गई. अख्तर कहते हैं,

‘रिज़वान, जिनका नेशनल हॉस्पिटल है. उन्होंने ना सिर्फ़ यहां पर इलाज किया, बल्कि इंग्लैंड तक भिजवाया, सर्जरी करवाई, ठीक कराया. और आज फाइनली, अरशद की मेहनत, रिज़वान की मेहनत, नेशनल हॉस्पिटल की सर्विसेज़ के बाद आपको गोल्ड मिल गया. कितनी ख़ुशी की बात है, मेरा दिल इतना खुश है आज. अरशद, मुझे तुम पर बहुत गर्व है. अल्लाह आपको और इज़्ज़त दे. आपने पूरे पाकिस्तान का माहौल बदल दिया.

बहुत बड़ी खबर. ये एक गोल्ड मेडल नहीं है. हमारे बस सात एथलीट गए हुए थे. और सात में से एक ने गोल्ड मेडल जीत लिया. ये कमाल है, इसकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है. आपने वो कर दिखाया, जिसकी किसी को उम्मीद ही नहीं थी.’

Advertisement

बता दें कि साल की शुरुआत में ख़बर आई थी कि अरशद का पुराना जैवलिन खराब हो गया है. वह साल 2015 से इसी जैवलिन से प्रैक्टिस कर रहे थे. और खराब होने के बाद इनके पास दूसरा जैवलिन लेने के पैसे नहीं थे. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक इस मामले में अरशद बोले थे,

‘मेरे जैवलिन का ऐसा हाल है कि ये डैमेज़ हो चुका है और मैंने नेशनल फ़ेडरेशन और अपने कोच से कहा है कि पेरिस ओलंपिक्स से पहले इस दिशा में कुछ करें. जब मैंने 2015 में इंटरनेशनल इवेंट्स में भाग लेना शुरू किया था. तब मुझे ये जैवलिन मिला था. ओलंपिक गेम्स में मेडल की उम्मीद रखने वाले किसी भी इंटरनेशनल एथलीट के पास बेहतर साजो-सामान और ट्रेनिंग फ़ैसिलिटीज़ का होना बहुत जरूरी है.’

तमाम मुश्किलों से जूझते हुए अब अरशद ओलंपिक्स रिकॉर्ड के साथ सोना जीत गए हैं. और इसके बाद पाकिस्तान में उन पर तमाम तोहफों की बारिश हो रही है. सिंध सरकार और वहां के गवर्नर ने मिलकर इन्हें 51 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. साथ ही उनके नाम पर स्पोर्ट्स अकैडमीज़ भी खोलने का प्लान है.

वीडियो: पाकिस्तान को गोल्ड मेडल दिलाने वाले अरशद नदीम की पूरी कहानी जान लीजिए

Advertisement