The Lallantop

अरिजीत ने छुए धोनी के पैर, मारे खुशी के क्या बोले थला फ़ैन्स?

अरिजीत ने माहौल बना दिया.

Advertisement
post-main-image
अरिजीत ने लिया धोनी का आशीर्वाद (स्क्रीनग्रैब)

अरिजीत सिंह. बॉलिवुड सिंगर हैं. 31 मार्च से शुरू हुए IPL2023 की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत ने भी परफॉर्म किया था. अहमदाबाद में हुई ओपनिंग सेरेमनी के दौरान अरिजीत ने मंच पर ही महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूकर, उनसे आशीर्वाद लिया. और इस बात के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें खूब सराहना मिल रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

IPL ओपनिंग सेरेमनी के दौरान अरिजीत ने सबसे पहले परफॉर्म किया था. और अपनी परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने तमाम हिट गाने गाकर लोगों का मनोरंजन किया. अरिजीत के अलावा यहां तमन्ना भाटिया और रश्मिका मांधना ने भी परफॉर्म किया था. ओपनिंग सेरेमनी के अंतिम पलों में गुजरात और चेन्नई के कप्तान, हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी को स्टेज पर बुलाया गया.

और इसी दौरान अरिजीत ने 41 साल के धोनी के पैर छू लिए. इस घटना के लोगों ने कम से कम दो अर्थ निकाले. पहला तो ये, कि अरिजीत कितने जमीन से जुड़े हैं और दूसरा ये कि लोग धोनी का कितना सम्मान करते हैं. अरिजीत और धोनी की ये फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. एक यूजर ने ये तस्वीर ट्वीट कर लिखा,

Advertisement

'म्यूजिकल लेजेंड अरिजीत सिंह ने क्रिकेटिंग लेजेंड महेंद्र सिंह धोनी को झुककर सम्मान दिया. लेजेंड्स को अच्छे से पता है कि लेजेंड्स का सम्मान कैसे करें.'

एक अन्य यूजर ने लिखा,

'विनम्र अरिजीत सिंह कैप्टन कूल एमएस धोनी के साथ.'

Advertisement

एक यूजर ने तो इस तस्वीर को दिन की बेस्ट तस्वीर करार दे दिया. यूजर ने लिखा,

'आज की बेस्ट फोटो.'

अरिजीत की वायरल तस्वीरों से इतर, मैच की बात करें तो चेन्नई की टीम अपने पहले ही मैच में हार गई. गुजरात टाइटंस ने उन्हें पांच विकेट से हराया. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए रुतुराज गायकवाड़ की 92 रन की पारी के दम पर 178 रन बनाए. जवाब में गुजरात ने शुभमन गिल की हाफ सेंचुरी के दम पर चार गेंदें बाकी रहते ही मैच जीत लिया.

वीडियो: महेन्द्र सिंह धोनी से पहले ये कौन सा खिलाड़ी ढूंढ लाए?

Advertisement