वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम को सेलिब्रेट करने का दौर पूरे देश में जारी है. 5 नवंबर को इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी टीम को अपने घर पर सम्मानित किया. टीम ने इस दौरान पीएम मोदी को ‘नमो 1’ लिखी जर्सी भी भेंट की. इस जर्सी की सबसे खास बात ये थी कि इस पर सभी प्लेयर्स ने साइन भी किए थे. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कई प्लेयर्स से भी बात की. इसी बीच, चोट के कारण सेमीफाइनल से पहले ही टीम से बाहर हो गईं प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने पीएम मोदी को बताया कि क्यों उन्हें लगता है कि ये टीम चैंपियन बनना डिजर्व करती थी.
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान प्रतिका ने बताया, क्यों चैंपियन बनना डिजर्व करती थी टीम?
कप्तान Harmanpreet Kaur की अगुवाई वाली वर्ल्ड चैंपियन टीम ने PM Narendra Modi से मुलाकात की. इस दौरान Pratika Rawal ने पीएम मोदी को बताया कि क्यों टीम चैंपियन बनना डिजर्व करती थी.


टीम के साथ पीएम मोदी की मुलाकात लगभग दो घंटे चली. इस दौरान पीएम मोदी ने प्लेयर्स को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए बधाई दी. साथ ही उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत के कैच की भी चर्चा की. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा से बात के दौरान पीएम ने उनके हनुमान टैटू को लेकर सवाल पूछा. वहीं, क्रांति गौड़ ने इस दौरान पीएम को बताया कि उनके भाई पीएम के फैन हैं. इस पर पीएम मोदी ने उन्हें मिलने के लिए आमंत्रित भी किया.
साथ ही पीएम मोदी ने पूरी टीम को एक टास्क भी दिया. पीएम ने उनसे पूरे देश और खासकर लड़कियों के लिए फिट इंडिया के संदेश को आगे बढ़ाने को कहा. उन्होंने मोटापे की बढ़ती समस्या पर चर्चा की और फिट रहने की अहमियत पर भी बातचीत की. इसी बीच, प्रधानमंत्री ने प्रतिका की चोट के बारे में भी पूछा. इस पर क्रिकेटर प्रतिका रावल ने कहा,
जब मैं चोटिल हुई थी, तो टीम के कई सदस्यों ने कहा था कि हम प्रतिका के लिए यह विश्व कप जीतना चाहते हैं. मुझे यह बात टीम के बाहर किसी से पता चली थी. जब हम फाइनल जीते, तो मैं 16वीं खिलाड़ी थी, लेकिन मुझे भी उतना ही सम्मान दिया गया. मुझे व्हीलचेयर पर मंच पर ले जाया गया. यह टीम एक परिवार की तरह है. जब एक परिवार एक साथ खेलता है, तो उस टीम को हराना मुश्किल हो जाता है. यह टीम फाइनल जीतने की हकदार थी…
इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं : पीएम मोदीटीम भावना बहुत मायने रखती है, सिर्फ़ मैदान पर ही नहीं। अगर हम एक-दूसरे की ताकत और कमज़ोरियों को समझें, तो इससे हमें बहुत मदद मिलती है…
इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा,
हमें याद है कि जब हम 2017 में आपसे मिले थे. तब हम ट्रॉफी के साथ नहीं आए थे, लेकिन हमारे लिए गर्व की बात है कि इस बार हम ट्रॉफी के साथ आ पाए. आपसे मिलना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है. हमारा लक्ष्य है कि हम भविष्य में आपसे बार-बार मिलें और टीम के साथ फोटो कराते रहें.
इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
अमनजोत ने जीता दिलआप ने बहुत बड़ा काम किया है. भारत में क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, बल्कि एक तरह से भारत के लोगों की ज़िंदगी बन गया है. क्रिकेट में अच्छा होता है तो भारत अच्छा महसूस करता है. अगर क्रिकेट में थोड़ा भी इधर-उधर होता है, तो पूरा भारत हिल जाता है.
इस मुलाकात के दौरान, अमनजोत कौर के एक जेस्चर ने सबका दिल जीत लिया. फोटोशूट के दौरान उन्होंने अपना वर्ल्ड कप मेडल नहीं पहना. प्रतिका रावल उनका मेडल पहने खड़ी दिख रही हैं. यानी अमनजोत ने उन्हें अपना मेडल सौंप दिया. दरअसल, आईसीसी उन्हीं प्लेयर्स को ये मेडल देता है, जिन्होंने फाइनल खेला हो. लेकिन, प्रतिका क्योंकि नॉकआउट स्टेज से पहले ही बाहर हो गई थीं, उन्हें ये मेडल नहीं दिया गया. फाइनल के बाद टीम के साथ वो व्हील चेयर पर दिखाई दी थीं. इस दौरान उनके अलावा पूरी टीम को इंडिविजुअल गोल्ड मेडल मिले, लेकिन प्रतिका को वो नहीं मिला. यही कारण था जब पीएम मोदी के साथ फोटोशूट की बारी आई तो अमनजोत ने अपना मेडल निकालकर प्रतिका को दे दिया.
पीएम से मिलकर घर लौट गईं प्लेयर्सबता दें कि, 2 नवंबर को नवी मुंबई में हुए वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप जीता. टीम इंडिया इसके बाद 4 नवंबर को दिल्ली पहुंची और ताज पैलेस होटल में रुकी. प्लेयर्स के होटल पहुंचने पर सब पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गईं. जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव और स्नेह राणा इस दौरान होटल के भीतर ढोल की थाप पर थिरकती भी दिखीं. इससे पहले, हेड कोच अमोल मजूमदार के साथ टीम के सदस्यों का मुंबई हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया था. अब पीएम से मुलाकात के बाद प्लेयर्स अपने-अपने शहर चले गए. वहीं, शेफाली वर्मा मैदान पर लौट गईं. उन्हें नगालैंड में इंटर जोन टी20 टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की कमान संभालनी है.
वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया











.webp)


.webp)





