विदर्भ के बोलर ने किया वो काम जो पूरी दुनिया में कोई बोलर नहीं कर पाया था!
अक्षय के आगे छिपा वेंकटेश अय्यर का कमाल स्पेल.
Advertisement

Akshay Karnewar ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया (ट्विटर से साभार)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी. बोले तो इंडिया का अपना T20 टूर्नामेंट शुरू हो चुका है. और इसी टूर्नामेंट में हुए मणिपुर और विदर्भ के मैच में एक विश्व रिकॉर्ड बन गया. सोमवार 8 नवंबर को हुए इस मैच में विदर्भ के स्पिनर अक्षय कर्णवार ने अपने क़ोटे के चारों ओवर मेडेन फेंके. और इन चार ओवर्स में उन्होंने दो विकेट भी निकाले. कर्णवार ने मणिपुर के खिलाफ चार ओवर्स में बिना कोई रन दिए दो विकेट निकाले. और इसके साथ ही वह मेंस T20 क्रिकेट में अपने पूरे क़ोटे में एक भी रन ना देने वाले दुनिया के पहले बोलर भी बन गए. इससे पहले किसी भी बोलर ने इंटरनेशनल, डोमेस्टिक या फ्रैंचाइजी क्रिकेट में ऐसा नहीं किया था. इससे पहले विदर्भ ने पहले बैटिंग करते हुए अपने 20 ओवर्स में 222 रन बनाए. टीम के लिए जितेश शर्मा ने 71 और अपूर्व वानखेड़े ने 49 रन की नाबाद पारियां खेलीं. जवाब में मणिपुर की टीम 16.3 ओवर्स में 55 रन ही बना पाई. विदर्भ ने मैच को 167 रन से अपने नाम किया. बल्लेबाजों के बाद विदर्भ के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. अक्षय और अथर्व ताइडे ने बिना कोई रन दिए दो-दो विकेट निकाले. अक्षय ने जहां अपने क़ोटे के चारों ओवर फेंके वहीं ताइडे ने एकमात्र ओवर बोलिंग की. मणिपुर की ओर से सिर्फ कर्णजीत युमनम और कैप्टन नरसिंह यादव ही डबल डिजिट में पहुंच पाए. कर्णजीत ने 18 और नरसिंह ने 10 रन बनाए. अक्षय की बात करें तो उन्होंने चार मैचों में छह विकेट निकाले हैं. वह डोमेस्टिक क्रिकेट में विदर्भ के लिए लगातार अच्छी बोलिंग कर रहे हैं. बता दें कि वह दोनों हाथ से स्पिन बोलिंग कर लेते हैं. कुछ वक्त पहले वह एक ही ओवर में दोनों हाथों से बोलिंग करने के लिए चर्चा में आए थे. उन्होंने अपना करियर दाहिने हाथ के ऑफस्पिनर के रूप में शुरू किया था.
लेकिन अपने कोच के कहने पर वह बाद में बाएं हाथ से स्पिन बोलिंग करने लगे. बता दें कि कोच ने यह राय अक्षय को क़रीब से देखने के बाद दी थी. वह लिखने के अलावा सब कुछ अपने बाएं हाथ से करते थे इसलिए उन्हें स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स ट्राई करने की सलाह दी गई थी. इस जीत के बाद विदर्भ की टीम प्लेट ग्रुप में 16 पॉइंट्स के साथ सबसे आगे है. टीम के नाम नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय से चार पॉइंट्स ज्यादा हैं. जबकि अभी तीन मैच खेले जाने बाकी हैं. हालांकि विदर्भ की टीम T20 में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड नहीं बना पाई. यह रिकॉर्ड आंध्र प्रदेश के नाम है. आंध्र प्रदेश ने इसी टूर्नामेंट के 2019 एडिशन में नागालैंड को 179 रन से हराया था. जानने लायक है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इसी दिन मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने भी कमाल की बोलिंग की थी. अय्यर ने अपने चार ओवर्स में दो मेडेन रखते हुए दो रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement