The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Joe Root outbursts at Prasidh Krishna during oval test IND vs ENG

'वो इतना ज़्यादा रिएक्ट...' जो रूट से क्यों भिड़ गए थे कृष्णा? खुद ही पूरा प्लान बता दिया

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही Anderson-Tendulkar Trophy हर दिन के साथ रोमांचक होते जा रही है. अब अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन एक बार फिर दोनों टीम के बीच काफी आक्रामक माहौल रहा. इसी बीच Prasidh Krishan ने Joe Root को कुछ ऐसा कह दिया, जो वो भड़क गए.

Advertisement
Joe Root, Prasidh Krishna, The Oval Test, India tour of England, Mohammed Siraj
प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच दूसरे दिन के दूसरे सेशन के दौरान बहस हो गई थी. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
2 अगस्त 2025 (Updated: 2 अगस्त 2025, 04:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) जैसे-जैसे अपने अंत की तरफ बढ़ रही है, इसका रोमांच बढ़ते जा रहा है. अब अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन एक बार फिर दोनों टीम के बीच काफी आक्रामक माहौल रहा. इसी बीच प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और जो रूट (Joe Root) के बीच तीखी बहस छिड़ गई. इससे जो रूट, जो अमूमन बहुत शांत रहते हैं, भड़क गए. दोनों के बीच गहमागहमी इतनी ज़्यादा हो गई कि ऑन फील्ड अंपायर्स एहसान रज़ा और कुमार धर्मसेना को बीच-बचाव करने आना पड़ा.

क्या है मामला?

पहले सेशन में ताबड़तोड़ बैटिंग के बाद इंग्ल‍िश टीम मैच में काफी हावी हो रही थी. इंग्लैंड ने पहले सेशन में बेन डकेट और जैक क्रॉली की बैज़बॉल शैली वाली बैटिंग के दम पर पहले सेशन में 1 विकेट पर 109 रन बना लिए थे. इंग्लिश बैटर्स दूसरे सेशन में भी अपनी लय बरकरार रखना चाहते थे. लेकिन, ब्रेक ने टीम इंडिया के बॉलर्स की मदद की. इंग्लैंड के काउंटर अटैक के खि‍लाफ अब वो भी आक्रामक होकर बॉलिंग कर रहे थे. इसी बीच दूसरे सेशन में प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच बहस छिड़ गई. प्रसिद्ध ने रूट को कुछ कहा जिस पर पूर्व इंग्लिश कैप्टन भड़क गए. रूट ने अगले ही बॉल पर चौका जड़ा और अब उन्होंने भी कुछ जवाब दिया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ऑन फील्ड अंपायर्स को उन्होंने शांत कराने आना पड़ा.

ये भी पढ़ें : 'मैंने जस्सी भाई से पूछा, आप घर क्यों जा रहे, वो बोले... ' सिराज ने बुमराह वाली पूरी बात बता दी

मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने पूरे मामले के बारे में दिन के खेल के बाद विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध की ओर से की गई स्लेजिंग के बाद रूट काफी एनिमेटेड दिखे. Sky Sports Cricket पर बातचीत करते हुए कार्तिक ने कहा,

मुझे अभी सच में नहीं पता. मैं सच में जानना चाहता हूं. मैंने जो रूट को इस तरह रिएक्ट करते नहीं देखा है. प्रसिद्ध ने कुछ ऐसा कहा, जिससे रूट थोड़े चिढ़ गए. क्योंकि वो रिएक्ट करने वालों में से नहीं हैं. जो सुनाई दिया, उसके अनुसार रूट ने शायद कहा था, 'यहां ज़्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत करो.' बात वहीं से शुरू हुई और प्रसिद्ध कृष्णा पीछे नहीं हटे. तब तक कुछ विकेट गिर चुके थे, और उसके बाद तो खेल और बिगड़ता ही गया. वो एक ऐसा सेशन था, जिसने आपको इस सीरीज़ के बारे में सब कुछ बता दिया. पहले सेशन में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ बना ली थी, लेकिन भारत ने वापसी की और वो भी इंग्लैंड जितनी ही अच्छी स्थिति में आ गया.

हालांकि, अब खुद प्रसिद्ध ने इसको लेकर सफाई दी है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस विवाद को उतना बड़ा नहीं बताया, लेकिन माना कि ये कोई संयोग नहीं था. उन्होंने कहा, 

ये हमारे प्लान का हिस्सा था. लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे कुछ कहने पर वो इतना ज़्यादा रिएक्ट करेंगे.

रूट को "दिग्गज" बताते हुए, प्रसिद्ध ने मैदान के बाहर उनके सम्मान पर ज़ोर दिया. इसके साथ ही 29 वर्षीय इस तेज़ गेंदबाज़ ने खुलासा किया कि बॉलिंग के दौरान बहसबाजी उन्हें लय में आने में मदद करती है. उन्होंने आगे कहा, 

मैं बॉलिंग को एंजॉय करने की कोशिश करता हूं. अगर इसके लिए मुझे बैटर्स से थोड़ी बहस भी करनी पड़े. और जब बैटर भी ऐसा ही करता है, तो इससे मुझे मदद मिलती है. उससे रिएक्शन लेने में सफल हो जाऊं तो मैं अपनी नर्वसनेस को काबू में रख पाता हूं.

मैच में क्या हुआ?

वहीं, मैच की बात करें तो, खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 24 ओवर में 2 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं. यशस्वी 62 और आकाश दीप 20 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. इससे पहले, दूसरे दिन टीम इंडिया के 224 रन के जवाब में पहली इनिंग में इंग्लिश टीम 247 रन ही बना सकी थी. इस दौरान सिराज और प्रसिद्ध ने 4-4 विकेट झटके थे. 

वीडियो: मोहम्मद सिराज-प्रसिद्ध कृष्णा ने किया कमाल, यशस्वी की पारी इंडिया को कहां तक ले जाएगी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement