वृंदावन के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोप है कि मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने फेसबुक पर प्रेमानंद महाराज का 'गला काटने' की धमकी दी. इस घटना को लेकर कई संतों और सामाजिक संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी, फेसबुक पर लिखा- 'गर्दन उतार देता'
Premanand Maharaj को मिली धमकी के बारे में पुलिस का कहना है कि अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत मिलने पर कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इंडिया टुडे से जुड़े वेंकटेश द्विवेदी की रिपोर्ट के मुताबिक, धमकी देने वाले युवक की पहचान शत्रुघ्न सिंह के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के सतना जिले का रहने वाला है. उसने गुरुवार, 31 जुलाई को फेसबुक पर लिखा,
पूरे समाज की बात है… मेरे घर के बारे में बोलता, तो प्रेमानंद हो या कोई और... मैं उसकी गर्दन उतार लेता.
फेसबुक पर मिली धमकी तुरंत वायरल हो गई. मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों ने आरोपी युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, सतना के एसपी आशुतोष गुप्ता का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने भरोसा दिया कि शिकायत मिलने पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो पर हुआ था विवादप्रेमानंद महाराज को ये धमकी उनके एक वीडियो पर हुए विवाद के बाद मिली है. बीते दिनों ‘लड़कियों पर उनकी एक विवादित टिप्पणी’ वायरल हुई थी. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में एक महिला ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया कि आजकल के बच्चों की मर्जी से शादी करें या परिवार की सहमति से, दोनों ही स्थिति में परिणाम अच्छे नहीं आते. ऐसा क्यों हो रहा है? इस पर प्रेमानंद महाराज ने जवाब दिया,
अच्छे परिणाम आएंगे कैसे, जब बच्चे-बच्चियों के चरित्र पवित्र नहीं हैं. आज के बच्चे बच्चियां कैसे पोशाक पहन रहे हैं. एक लड़के से ब्रेकअप- दूसरे से व्यवहार. दूसरे से ब्रेकअप, तीसरे से व्यवहार. और व्यवहार व्यभिचार में बदल रहा है.
प्रेमानंद महाराज ने उदाहरण देते हुए कहा,
“अगर हमारी जुबान को चार होटल के खाने की आदत पड़ जाए, तो घर की रसोई का भोजन अच्छा नहीं लगेगा. ऐसे ही चार पुरुष से मिलने की आदत पड़ गई है, तो एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं कर पाएगी. इसी तरह से पुरुष चार लकड़ियों से व्यभिचार करता है, तो वो पत्नी से संतुष्ट नहीं रहेगा.”
प्रेमानंद महाराज का कहना था कि हमारी आदत खराब हो रही है, हमारे बच्चों की आदत खराब हो रही है. उन्होंने कहा,
100 में दो-चार ही कन्याएं ऐसी होंगी, जो अपना पवित्र जीवन रखकर किसी पुरुष को समर्पित होती होंगी. कैसे वो सच्ची बहू बनेगी, जो 4 लड़कों से मिल चुकी. जो 4 लड़कियों से मिल चुका है, वो सच्चा पति बन सकेगा?
प्रेमानंद का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसे लेकर लगातार विवाद चल रहा है.
वीडियो: प्रेमानंद जी महराज का सनातन पर ये वीडियो अब क्यों सोशल मीडिया पर घूम रहा है?