वर्ल्ड के नंबर वन टी20 बैटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) शानदार फॉर्म में हैं. एशिया कप में पहली बार टी20 फॉर्मेट में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले अभिषेक ने गाबा में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने ये कारनामा अपनी 28वीं पारी में ही कर लिया. साथ ही उन्होंने इसी के साथ एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
अभिषेक शर्मा ने T20 में सूर्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया, रोहित, कोहली और डीविलियर्स तो बहुत पीछे हैं
भारतीय कप्तान Suryakumar Yadav गाबा में चौथा टॉस हार गए. लेकिन, पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने लाइटनिंग के कारण मैच रुकने से पहले 4.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 52 रन बना लिए हैं. इस दौरान Abhishek Sharma ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


अभिषेक ने 1000 रन पूरा करने के लिए महज 528 बॉल्स ही लिए हैं. इससे पहले, ये रिकॉर्ड भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नाम था, जिन्होंने ये कारनामा 573 बॉल्स में किया था. लाइटनिंग के कारण मैच रुकने से पहले अभिषेक 13 बॉल में 23 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 16 बॉल्स पर 29 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ने मैच रुकने से पहले बिना विकेट गंवाए 4.5 ओवर में 52 रन बना लिए हैं.
अभिषेक को मिले दो जीवनदानटी20 सीरीज में अब तक के हाईएस्ट स्कोरर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में अब तक दो जीवनदान मिल चुके हैं. पहली बार मिड ऑन की दिशा में मैक्सवेल ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया. तब वह महज 5 रन पर खेल रहे थे. वहीं, दूसरी बार उन्हें 11 रन पर जीवनदान मिला, जब बेन ड्वार्शियस ने फाइन लेग पर उनका कैच ड्रॉप कर दिया. इसके तुरंत बाद एलिस के इसी ओवर में अभिषेक ने अंतिम बॉल पर शानदार छक्का भी लगाया.
ये भी पढ़ें : मोहसिन नकवी से अब ऐसे एशिया कप ट्रॉफी लेगा BCCI
मार्श ने भारतीय टीम की तारीफ कीइससे पहले, मिचेल मार्श सीरीज में अपना चौथा टॉस जीते. इसके बाद उन्होंने पहले बॉलिंग का चयन करते हुए बताया कि गोल्डकोस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की थी. उन्होंने कहा,
हम पहले बॉलिंग करेंगे. पिच अच्छी लग रही है. यहां खेलना हमेशा अच्छा होता है. ये शानदार स्टेडियम है. यहां हमारे पास सीरीज ड्रॉ करने का मौका है. दोनों टीमों ने शानदार क्रिकेट खेला है. गोल्ड कोस्ट में विकेट थोड़ा ट्रिकी था. इंडिया ने शानदार बॉलिंग की. ये पिच थोड़ी बेहतर लग रही है. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड टी20 में गाबा में बहुत शानदार है. टीम ने अब तक यहां खेले 8 मुकाबलों में सिर्फ 1 बार हार का सामना किया है. वो भी 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ वो हारे हैं.
जब तक जीत रहे, टॉस हारने से कोई दुख नहीं : सूर्यावहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रवि शास्त्री के टॉस के सवाल पर कहा कि जब तक हम टॉस हारकर मैच जीत रहे हैं, मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है. उन्होंने कहा,
जब तक हम मैच जीत रहे हैं. चाहे हम टॉस हार रहे हों. कोई बात नहीं है. हम इस मैच में भी यही चाहेंगे कि खुद को एक्सप्रेस करें. टीम के गोल को समझना हमेशा बेहतर होता है. सभी बैटर्स ने समझ लिया था कि गोल्डकोस्ट में 200 वाला विकेट नहीं है. पिछले मैच में हमने सारे बॉक्सेज टिक किए. इस मैच में भी हम यही करना चाहेंगे. बाईलेटरल्स जीतना हमेशा अच्छा होता है. साथ ही आप किस कॉम्बिनेशन के साथ जाना चाहते हो, वो ज्यादा जरूरी है. ओपनर्स के अलावा, ये ऐसा फॉर्मेट है जिसमें बैटिंग पोजिशंस बहुत फ्लेक्सिबल होता है. हमारी टीम में एक चेंज है. तिलक रेस्ट कर रहे हैं. उनकी जगह रिंकू सिंह खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने अब तक सभी मैच में नंबर 3, 4 और 5 नंबर पर कई प्लेयर्स को खिलाया है. तीन ऑलराउंडर्स के साथ कोच गौतम गंभीर के जाने का ये दांव अब तक टीम के खूब काम आया है.
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20 में अभिषेक शर्मा की धुआंधार बैटिंग ने इन्हें बना लिया अपना मुरीद






















