रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) 8 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं. 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए दोनों को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, टीम की कमान अब रोहित की जगह हाल ही में टेस्ट कैप्टन बने शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंप दी गई है. साथ ही चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने इशारों-इशारों में ये भी बता दिया है कि BCCI अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए इन दोनों दिग्गजों से आगे सोच रही है. यानी ये कहना गलत नहीं होगा कि साउथ अफ्रीका, नामिबिया और जिंबाब्वे में होने वाले 2027 वनडे वर्ल्ड कप के दरवाजे इन दोनों के लिए लगभग बंद हो गए हैं. ऐसे में अब बहुत संभावना है कि टीम इंडिया के ये दोनों दिग्गज इस फॉर्मेट से भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद संन्यास ले लें.
रोहित-विराट के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद, चीफ सेलेक्टर आगरकर ने दिए संकेत!
चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar ने 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम का एलान कर दिया है. इसमें Rohit Sharma ओर Virat Kohli की तो वापसी हुई है, लेकिन कप्तानी Shubman Gill को सौंप दी गई है.


अहमदाबाद टेस्ट जीतने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सेलेक्टेड वनडे और टी-20 टीम पर बात की. इस दौरान जब उनसे कप्तानी में बदलाव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर शुभमन गिल को समय देना चाहते हैं. रोहित शर्मा 38 साल के हो गए हैं. 2027 वर्ल्ड कप तक वो 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में बोर्ड आगामी वर्ल्ड कप में युवा कप्तान के साथ जाना चाहता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है.
आगरकर ने विराट-रोहित पर क्या कहा?रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली भी अगले महीने 37 साल के हो जाएंगे. ऐसे में इन दोनों के भविष्य को लेकर आगरकर ने सीधे तौर पर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन उन्होंने ये स्पष्ट कर दिया कि दोनों अगर रन बनाएंगे तो ही आगामी सीरीज के लिए उन्हें कंसिडर किया जाएगा. आगरकर ने कहा,
रोहित को कप्तानी से हटाने के बारे में सूचित कर दिया गया है. हालांकि, अभी मैं इन दोनों के भविष्य के बारे में कुछ भी बात नहीं करना चाहता हूं. अब वनडे ही एकमात्र फॉर्मेट है, जिसमें दोनों खेल रहे हैं. हमने इस सीरीज के लिए उन्हें सेलेक्ट किया है, लेकिन जहां तक 2027 वर्ल्ड कप का सवाल है, मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहूंगा.
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन के हाथों में होगी वनडे टीम की कमान, रोहित बतौर प्लेयर ही खेलेंगे
साथ ही आगरकर ने इशारों-इशारों में रोहित-विराट को लेकर एक बड़ी बात भी कह दी. उन्होंने आगे कहा,
कप्तानी में बदलाव के कारण ये सवाल उठना वाजिब है. लेकिन, अगर उन्हें आगे भी वनडे में खेलना है तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वो अब तक ये करते आए हैं. रन ही एकमात्र चीज है, जो उन्हें टीम में बनाए रख सकती है.
आगरकर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी दोनों दिग्गज प्लेयर्स के खेलने को लेकर बात की. उन्होंने कहा,
विराट-रोहित के लिए आसान नहीं आगे की राहअब क्योंकि दोनों ही सिर्फ वनडे में खेलते हैं. उनके पास काफी समय है. इंटरनेशनल क्रिकेट से जब आप दूर होते हो, तो आपके पास डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना का पूरा मौका होता है. हम यही उम्मीद करेंगे कि जिनके पास भी मौका हो, वो डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलें और प्रदर्शन करें.
हालांकि, इन सबके बीच अब बड़ा सवाल ये है कि क्या दोनों दिग्गज प्लेयर्स अब भी वनडे क्रिकेट में जगह बनाने के लिए उतनी मेहनत करेंगे? ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना सफर जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें इस सीरीज में परफॉर्म करना ही होगा. रोहित का करियर बतौर कप्तान वनडे में शानदार रहा है. उनका अंतिम वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था, जहां प्लेयर ऑफ द मैच रहते हुए उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया था. हालांकि, तब से पिछले 8 महीनों से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं. वहीं, विराट कोहली का भी ये अंतिम इंटरनेशनल मैच था. टी-20 और टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके दोनों दिग्गज में वनडे को लेकर कितनी भूख है, वो आगामी सीरीज के बाद स्पष्ट हो जाएगा. लेकिन, अगर दोनों वनडे में अगर अपना करियर जारी रखना चाहेंगे तो ये उनके लिए आसान नहीं होगा.
वीडियो: रोहित शर्मा और विराट कोहली को फेयरवेल मैच मिलने वाला है? ये है BCCI का प्लान