The Lallantop

साई सुदर्शन ने जिस दिन डेब्यू किया वो इन तीन नामों के कारण है खास

लीड्स में खेले जा रहे IND vs ENG मुकाबले में Sai Sudharsan को डेब्यू का मौका मिला है. Sai Sudharsan को Cheteshwar Pujara ने ब्लू बैगी सौंपी. लेकिन जिस तारीख को उन्होंने डेब्यू किया है, वो काफी खास है.

Advertisement
post-main-image
साई सुदर्शन इंडिया के लिए टेस्ट कैप हासिल करने वाले 317वें प्लेयर बने. (फोटो-BCCI)

20 जून 2025. साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के करियर का सबसे स्पेशल दिन हो गया. क्योंकि इस दिन उन्होंने क्र‍िकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपने देश के लिए डेब्यू किया. लेकिन, कमाल की बात ये है कि ये दिन बहुत खास है. पहले भी इंडियन टेस्ट क्र‍िकेट को खास बनाने वाले तीन दिग्गज प्लेयर्स ने इसी दिन टेस्ट क्र‍िकेट में इंडिया के लिए ब्लू बैगी हासिल की थी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जब मैच शुरू होने से पहले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने साई को टीम इंडिया की टेस्ट कैप दी थी. उस वक्त ही तय हो गया कि वो इंडिया को रिप्रजेंट करने वाले 317वें प्लेयर होंगे. फिर इसकी पुष्टि शुभमन गिल ने टॉस के वक्त कर दी. इस वक्त ही साफ हो गया था कि वे तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे. हालांकि, वो जब अपनी पहली टेस्ट इनिंग के लिए उतरे तो वो उतना यादगार नहीं रहा. साई खाता भी नहीं खोल सके. स्टोक्स ने उन्हें विकेट के पीछे फंसा लिया.

ये भी पढ़ें : करुण नायर भारत में इस टीम से खेलते दिखेंगे, हेडिंग्ले टेस्ट से पहले चौंकाने वाला फैसला

Advertisement
इन तीन दिग्गजों ने भी किया था डेब्यू 

कमाल की बात ये है कि इंडिया के तीन अन्य दिग्गज प्लेयर्स ने भी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू इसी दिन किया था. इनमें सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली तीनों शामिल हैं. राहुल और सौरव ने साल 1996 में इंग्लैंड में ही टेस्ट डेब्यू किया था. जबकि विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. इनके टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो गांगुली के नाम 113 टेस्ट में 7212 रन हैं, जबकि द्रविड़ ने 164 मैचों में 13288 टेस्ट रन बनाए हैं. वहीं, पिछले महीने इस फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 123 मैचों में 9230 रन हैं. 

IPL में ऑरेंज कैप होल्डर थे साई

सुदर्शन का फर्स्ट क्लास करियर बहुत इंप्रेसिव नहीं है. उन्होंने 29 मैचों में 39.93 की औसत से 1957 रन ही बनाए हैं. लेकिन, IPL 2025 में वह शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने इस सीजन 779 रन बनाकर ऑरेंज कैप भी अपने नाम किया था. यही कारण है कि कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं की नजर में वो नंबर तीन के लिए बेस्ट फिट थे. विराट कोहली और रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से विदाई के बाद टॉप ऑर्डर में कंसिस्टेंट रन बनाने वाले बैटर की जरूरत है. अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में साई ने कंसिस्टेंट परफॉर्म कर सभी को खूब इंप्रेस किया है.

Advertisement

अब साई यही उम्मीद करेंगे कि पहली इनिंग में तो बल्ला खामोश रहा. मगर अगली इनिंग में इसकी भरपाई कर दें. 

वीडियो: टेस्ट क्रिकेट में क्यों कमजोर हो रही करुण नायर की दावेदारी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement