The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Karun Nair set to leave Vidarbha join karnataka again after team india return ind vs eng

करुण नायर भारत में इस टीम से खेलते दिखेंगे, हेडिंग्ले टेस्ट से पहले चौंकाने वाला फैसला

Karun Nair इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. लेकिन जिस टीम की वजह से नायर का कमबैक हुआ है, नायर अब उसी टीम को छोड़ने वाले हैं.

Advertisement
karun nair, team india, karnatka
करुण नायर ने 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
20 जून 2025 (Updated: 21 जून 2025, 07:38 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इन दिनों भारतीय क्रिकेट में करुण नायर (Karun Nair) की लगातार बात हो रही है. ऐसा खिलाड़ी जिसने घरेलू क्रिकेट में रन बनाए, काउंटी क्रिकेट खेला और अब जाकर उन्हें ये मौका मिला है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. लेकिन जिस टीम की वजह से नायर का कमबैक हुआ है, नायर अब उसी टीम को छोड़ने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नायर घरेलू टीम विदर्भ से अलग हो रहे हैं.

विदर्भ छोड़ कर्नाटक लौटेंगे करुण नायर

नायर ने साल 2023 में घरेलू टीम कर्नाटक छोड़कर विदर्भ का दामन थामा था. यहीं से उनकी किस्मत पलटी थी. विदर्भ के लिए खेलते हुए उन्होंने शतकों की लाइन लगा दी.  उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 863 रन बनाए, वो यहां सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर थे. विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से 779 रन निकले और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे.  इसी कारण IPL में भी उनकी एंट्री हुई और आखिरकार टीम इंडिया का दरवाजा भी उनके लिए खुल गया लेकिन अब नायर घरेलू टीम में लौट रहे हैं. 

क्रिकबज के मुताबिक करुण नायर पारिवारिक और निजी कारणों से कर्नाटक लौट रहे हैं. कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने भी माना है कि नायर के लौटने की बहुत ज्यादा संभावना है. नायर की तरफ से इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है.  कर्नाटक ने पिछले सीजन में विजय हजारे टूर्नामेंट जीता था. फाइनल में उन्होंने करुण नायर की ही कप्तानी वाली विदर्भ को मात दी थी. हालांकि कर्नाटक की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में नहीं पहुंची थी.

जितेश भी छोड़ेंगे विदर्भ का साथ

सिर्फ नायर ही नहीं विदर्भ के लिए खेलने वाले जितेश शर्मा भी टीम बदलने का मन बना चुके हैं.  जितेश बड़ौदा से जुड़ने जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि भी कर दी थी. 22 तारीख तक कॉन्ट्रैक्ट हो जाएगा. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की कप्तानी की थी. टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी. विजय हजारे में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था. जितेश रणजी ट्रॉफी नहीं खेले थे. 

जितेश ने IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने रजत पाटीदार की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी भी की. जितेश की तरफ से भी अभी तक इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है.

विदर्भ के लिए शानदार रहा था पिछला सीजन

करुण नायर और जितेश शर्मा का जाना विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के लिए बड़ा झटका है. पिछले घरेलू सीजन में टीम के शानदार प्रदर्शन में इन दोनों का हाथ था. विदर्भ 2024-25 सीजन का रणजी ट्रॉफी चैंपियन रहा. विजय हजारे में वो फाइनल में पहुंचे वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. 

वीडियो: कहानी 2002 के Leeds टेस्ट की, सचिन-द्रविड़-गांगुली की तिकड़ी ने इंग्लिश गेंदबाजों को खूब परेशान किया था

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()