रियान पराग (Riyan Parag). आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स टीम के ऑल-राउंडर. इस साल मेगा ऑक्शन में टीम ने इस खिलाड़ी को खरीदा था. लेकिन उनके लिए ये सीज़न भी बहुत अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 17 मैच में सिर्फ 183 रन बनाए. IPL 2022 के दौरान बल्ले से पराग ने ज्यादा कमाल नहीं किया. लेकिन मैदान पर अपने एटीट्यूड को लेकर वो काफी चर्चा में रहे.
पराग ने खुद ही क्यों कह दिया, वो टीम इंडिया का हिस्सा बनना डिज़र्व नहीं करते?
राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग खुद को धोनी की तरह फिनिशर बनाना चाहते हैं.

अब पराग ने एक ऐसी बात कही है जिसको लेकर एक बार फिर वो सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल हाल ही में स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए पराग ने कहा कि अभी तक उनका प्रदर्शन इतना शानदार नहीं रहा है. इसलिए वह अभी टीम इंडिया में शामिल होना डिज़र्व नहीं करते. उन्होंने यह भी बताया कि वह नंबर छह और नंबर सात बैटिंग पोज़िशन को अपना बनाना चाहते हैं. अभी तक सिर्फ धोनी ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने इन पोज़िशन पर कमाल किया है. लेकिन रियान चाहते हैं कि वो इस बैटिंग पोजिशन पर जगह बनाए. उन्होंने कहा कि वो इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. राजस्थान के लिए भी वो फिनिशर के रोल में ही खेलते हैं. लेकिन बतौर फिनिशर इस सीजन वह असफल रहे. स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए पराग ने कहा,
'मैं बहुत कुछ सीख रहा हूं, नंबर छह और सात आसान नहीं हैं. लोग सोचते हैं कि तुम बस आकर छक्के मारो, कोई टेंशन नहीं है. लेकिन ऐसा नहीं है. मैंने कुछ अच्छी पारियां खेलीं हैं और मैं निश्चित रूप से बेहतर कर सकता था. लेकिन जैसा मैंने कहा, सीखने के लिए बहुत कुछ है. मैं अपनी बल्लेबाजी पोजिशन से काफी खुश हूं. लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं. मैं नंबर छह और सात बैटिंग पोजिशन हासिल करना चाहता हूं.
वर्ल्ड क्रिकेट में केवल एक खिलाड़ी ने ऐसा किया है और वह हैं एमएस धोनी (MS Dhoni). मैं भी उस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहता हूं. उम्मीद है कि मैंने जो अनुभव हासिल किया है, उसे मैं आने वाले दिनों में उपयोग में ला सकूं.’
2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे 20 साल के पराग को उम्मीद है कि वो टीम इंडिया के लिए जल्द खेलेंगे. इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं. पराग ने कहा कि वो टीम इंडिया को अपने परफॉर्मेंस से मैच जिताना चाहते हैं. वो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने इस बारे में आगे कहा,
‘मैं इंडिया के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं. मैंने अभी अपनी टीम को एक या दो मैच ही जिताये हैं, जो काफी नहीं है. अगर मैं अपनी टीम को छह-सात मैच जिता सकूं तब मेरे प्रदर्शन को नोटिस किया जाएगा. अभी अगर मेरा नाम टीम इंडिया के संभावितों में शामिल होगा तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा. क्योंकि मैं अभी यह डिजर्व नहीं करता. आने वाले सीजन में मैं ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहता हूं. इससे मुझे कॉन्फिडेंस मिलेगा.’
IPL 2022 के समापन के बाद रियान पराग अब घरेलू क्रिकेट खेलने पर फोकस कर रहे हैं जहां वो असम की टीम के लिए खेलते हैं.