The Lallantop

पृथ्वी के चारों ओर मिली 'इलेक्ट्रिक फील्ड', NASA के दावे से वैज्ञानिक क्यों खुश हुए?

कहा जा रहा है कि इस खोज से कई नए रास्ते खुल सकते हैं. शुक्र और मंगल सहित अन्य ग्रहों पर भी इसी तरह की इलेक्ट्रिक फील्ड मौजूद होने की उम्मीद जताई जा रही है.

post-main-image
सांकेतिक तस्वीर. (फोटो- getty)

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने दावा किया है कि पृथ्वी के चारों ओर लंबे समय से एक इलेक्ट्रिक फील्ड मौजूद है. ये इलेक्ट्रिक फील्ड एक पोलर विंड पैदा कर रही है जो पार्टिकल्स को अंतरिक्ष की दिशा में सुपरसॉनिक स्पीड से ले जा रही है. वैज्ञानिक इसे "एंबीपोलर इलेक्ट्रिक फील्ड" कहते हैं. उनके अनुसार ये एक ऐसी थ्योरी है जिसे 60 साल पहले बताया जा चुका है. साइंस जर्नल ‘नेचर’ में प्रकाशित नासा के एंड्यूरेंस रॉकेट के हालिया ऑब्ज़र्वेशन्स इसके अस्तित्व की पुष्टि करते हैं और बताते हैं कि यह पृथ्वी के वायुमंडल को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करता है, खासकर ध्रुवों पर.

नासा के मुताबिक, एंबीपोलर इलेक्ट्रिक फील्ड की वजह से ही 'पोलर विंड' पैदा हो रही है. एंबिपोर इलेक्ट्रिक फील्ड पृथ्वी के ध्रुवों के ऊपर अंतरिक्ष में चार्ज्ड पार्टिकल्स का एक स्थिर प्रवाह है. रिसर्च के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक फील्ड हमारे बाहरी वायुमंडल में चार्ज्ड पार्टिकल्स को अधिक ऊंचाई तक ले जाती है.

नासा के एंड्योरेंस मिशन रॉकेट से मिले नतीजों ने एंबीपोलर फील्ड के अस्तित्व की पुष्टि की है. रिसर्च के मुताबिक इसी एंबीपोलर फील्ड की वजह से वायुमंडलीय पलायन को बढ़ावा मिला है. इसकी मदद से हमारे आयनमंडल (ऊपरी वायुमंडल की एक परत) को अधिक व्यापक रूप से आकार देने में इसकी भूमिका का पता चला है.

हमारे ग्रह के वायुमंडल की जटिल गतिविधियों और विकास को समझने से न केवल पृथ्वी के इतिहास के संबंध में अहम सुराग मिलते हैं, बल्कि हमें अन्य ग्रहों के रहस्यों के बारे में भी जानकारी मिलती है. साथ ही इससे यह निर्धारित करने में मदद मिलती है कि कौन से ग्रह लाइफ एक्सपेंटेंसी के लिए अनुकूल हो सकते हैं.

मैरीलैंड के ग्रीनबेल्ट में नासा के गोडार्ड स्पेस फ़्लाइट सेंटर में एंड्यूरेंस के मुख्य इन्वेस्टीगेटर और पेपर पब्लिश करने वाले ग्लिन कोलिन्सन ने कहा,

"कुछ तो है जो पार्टिकल्स को वायुमंडल से बाहर खींच रहा होगा. यह कन्वेयर बेल्ट की तरह है, जो वायुमंडल को अंतरिक्ष में ऊपर उठा रहा है."

वैज्ञानिकों को संदेह है कि जिस वजह से इलेक्ट्रिक फील्ड काम कर रही है, उसे अभी तक खोजा नहीं गया. कहा जा रहा है कि इस खोज से कई नए रास्ते खुल सकते हैं.

वीडियो: ISRO का झमाझम स्पेस टूर का प्लान क्या है? औरों के मुकाबले सस्ते में अंतरिक्ष दिखा देगा!