The Lallantop
Logo

सेहतः इन वजहों से होने लगती है हाथों में सुन्नता! डॉक्टर से समझ लें बाकी लक्षण

हाथों में सुन्नपन होने का एक बहुत आम कारण कार्पल टनल सिंड्रोम है. इस सिंड्रोम में हाथ को खून पहुंचाने वाली नर्व के ऊपर दबाव आ जाता है. इससे हाथ की कुछ उंगलियां सुन्न पड़ने लगती हैं.

Advertisement

हाथों में सुन्नपन हो जाना बहुत आम समस्या है. ये किसी भी उम्र में हो सकता है. खासकर 30 से 40 साल वालों में ये समस्या काफी देखी जाती है. कुछ लोगों में सुबह उठते ही हाथ सुन्न महसूस होता है. ऐसा लगता है जैसे चींटी-सी चल रही है, हाथ में खून का बहाव नहीं हो रहा है. ऐसे में सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे कि उंगलियां या हमारा हाथ सुन्न क्यों पड़ जाता है? ये किन बीमारियों का लक्षण हो सकता है? और, इसका इलाज क्या है? सुनिए.
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement