The Lallantop

माइक्रोसॉफ्ट के बाद अमेजन का भी ऐलान, भारत में 3 लाख करोड़ झोंकेगी कंपनी, 10 लाख नौकरियों का वादा

अमेजन भारत में अगले 5 साल में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश करने जा रही है. पैसा AI, डेटा सेंटर, क्लाउड और एक्सपोर्ट बढ़ाने में लगेगा. लक्ष्य 2030 तक 10 लाख नई नौकरियां पैदा करना है. छोटे कारोबारियों को डिजिटल टूल्स दिए जाएंगे और वेयरहाउसिंग बढ़ेगी. टेक कंपनियों का भारत में निवेश तेजी से बढ़ रहा है.

Advertisement
post-main-image
अमेजन 10 लाख जॉब्स देने की तैयारी में है (फोटो क्रेडिट: India Today)

माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से अरबों निवेश की घोषणा के बाद दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स अमेजन ने भारत में 35 अरब डॉलर भारतीय मुद्रा में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि वह ये पैसा अगले 5 साल (साल 2030 तक) में खर्च करेगी.  इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट बताती है कि साल 2030 तक कंपनी का लक्ष्य 10 लाख नई नौकरियां पैदा करने का है. कंपनी ने नई दिल्ली में आयोजित अपने संभाव शिखर (Smbhav Summit) सम्मेलन में इस योजना को साझा किया . अमेजन भारत में हर साल Smbhav Summit करती है. इसमें छोटे कारोबारी( MSME), स्टार्टअप्स, मैन्युफैक्चरर्स वगैरह हिस्सा लेते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी यह पैसा तीन बड़े क्षेत्रों पर खर्च करेगी. पहला है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डिजिटलीकरण. इसका मतलब है कंपनी अपनी डिजिटल सिस्टम और मजबूत बनाएगी.  साथ ही डिजिटल सेवाओं को एआई की मदद के जरिये अपना कारोबार विस्तार करेगी. इसके तहत कंपनी AI डेटा सेंटर बनाएगी. क्लाउड सेवाएं बढ़ाएगी. छोटे कारोबारियों के लिए AI टूल वगैरह मुहैया कराएगी. 

दूसरा क्षेत्र है जहां कंपनी निवेश करेगी वह एक्सपोर्ट ग्रोथ . कंपनी एक्सपोर्ट ग्रोथ बढ़ाने के लिए निवेश करेगी.  अमेजन चाहती है कि भारत के छोटे और बड़े निर्माता अपने सामान दुनियाभर में बेचें. इसलिए कंपनी तिरुपुर, कानपुर, सूरत जैसे मैन्युफैक्चरिंग हब में एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी. कंपनी ने इसके लिए ‘Accelerate Exports’  पहल शुरू की है.  कंपनी ने बताया है कि उनकी पहल से 1.2 करोड़ से अधिक छोटे कारोबारियों ऑनलाइन जुड़े हैं. कंपनी ने भारत से निर्यात को चौगुना करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी का लक्ष्य साल 2030 तक निर्यात 20 अरब डॉलर (1.8 लाख करोड़ रुपये) से बढ़ाकर 80 अरब डॉलर  (7 लाख करोड़ के आसपास) करने का है. 

Advertisement

इसके अलावा कंपनी का लक्ष्य बड़े पैमाने पर नौकरियां देना है. इसलिए कंपनी अपने वेयरहाउसिंग की संख्या बढ़ाएगी. इससे लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी में नई नौकरियां पैदा होंगी. इन वेयरहाउस को मैनेज करने के लिए एआई और दूसरी टेक्नोलॉजी में निवेश बढ़ने से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. कंपनी ने Smbhav Summit में जारी की गई की-स्टोन स्ट्रैटेजी की रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2024 में अमेजन ने भारत में लगभग 28 लाख प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार पैदा किए हैं. हालांकि अक्टूबर 2025 में, कंपनी ने अपने करीब 14,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी.

अमेजन का नया निवेश प्लान क्या है?

कुछ दिन पहले ही अमेजन ने तेलंगाना और महाराष्ट्र में डेटा सेंटर बढ़ाने और अपने एआई बिजनेस को मजबूत करने के लिए 12.7 अरब डॉलर (1.14 लाख करोड़ रुपये) निवेश का ऐलान किया था. अगर 10 दिसंबर 2025 को हुए निवेश को जोड़ दिया जाए तो कंपनी भारत में अगले 4-5 साल में कुल मिलाकर 3 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी. साल 2010 से अब तक अमेजन भारत में करीब 40 अरब डॉलर भारतीय मुद्रा में करीब 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. इसमें कर्मचारियों की सैलरी, बुनियादी ढांचे पर और टेक्नोलॉजी से जुड़ा खर्च शामिल है. भारत में अमेजन का ई-कॉमर्स बिजनेस साल 2013 में शुरू हुआ था. बता दें कि भारत में टेक कंपनियों की तरफ निवेश में तेजी आई है.  9 दिसंबर को माइक्रोसॉफ्ट ने भी भारत में अगले चार साल में 17.5 अरब डॉलर आज की तारीख में 1 लाख 57 हजार करोड़ के आसपास भारी-भरकम निवेश की घोषणा की है. वहीं, अक्टूबर 2025 में गूगल ने भारत में 15 अरब डॉलर (1.35 लाख करोड़ रुपये) के बड़े निवेश की घोषणा की. कंपनी ने बताया था कि वह यह पैसा अपने एआई बिजनेस को बढ़ाने पर खर्च करेगी. 

कंपनी ने बताया है कि इस निवेश के तहत कंपनी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक विशाल AI डेटा सेंटर और क्लाउड हब बनाएगी. कंपनी इसके जरिये गूगल की क्लाउड और AI क्षमताओं को मजबूत करेगा. साथ ही कंपनी भारत में डिजिटल और तकनीकी बुनियादी ढांचे को भी बढ़ावा देगी. भारत में गूगल का यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है. गूगल ने बताया कि ये एआई डेटा सेंटर कैंपस खास किस्म का होगा. इसके शुरू होने के बाद नया डेटा सेंटर कैंपस 12 देशों में फैले गूगल (Google) के मौजूदा AI डेटा सेंटरों के नेटवर्क में शामिल हो जाएगा. 

Advertisement

वीडियो: धुरंधर की कमाई पर बढ़ा विवाद, ट्रेड एनलिस्ट बोले- ये सब कॉर्पोरेट बुकिंग!

Advertisement