The Lallantop
Logo

माइक के लाल: किसी भी रिश्ते में खतरे की घंटी क्या? जवाब आंखें खोल देंगे

लल्लनटॉप अड्डा में लोगों से बात-चीत के साथ माइक के लाल

Advertisement

कुछ रिश्ते हमारे लिए अच्छे नहीं होते. वे हमारी जिंदगी को बेहतर बनाने के बजाय नुकसान पहुंचाते हैं. हमें हमेशा ऐसे लोगों से दूर रहने के लिए कहा जाता है जो रिश्तों में दिक्कत पैदा करते हैं. लेकिन वास्तव में वो क्या संकेत होते हैं जो रिश्तों को दिक्कत में ला सकते हैं और जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए. हमने लल्लनटॉप अड्डा में लोगों से बात की और यह समझने की कोशिश की कि वे किसी भी रिश्ते में चेतावनी के संकेत के रूप में क्या मानते हैं? देखें लल्लनटॉप अड्डा में लोगों से बात-चीत के साथ माइक के लाल का ये वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement