The Lallantop
Logo

सेहत: लंच के बाद नींद और आलस आता है तो ये वीडियो आपके लिए है

दोपहर का खाना खाने के बाद नींद आना और आलस महसूस करने के पीछे मेडिकल कारण भी हो सकता है. डॉक्टर से इस पूरे मामले को समझते हैं.

लंच करने के बाद नींद आना और सुस्ती महसूस होना कभी-कभी केवल आपके खाने की वजह से होता है. पर कभी-कभी इसके पीछे मेडिकल कारण होते हैं और आपको इसकी जानकारी नहीं होती. इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे कि दोपहर के खाने के बाद नींद और सुस्ती किन कारणों से महसूस होती है और इसका इलाज क्या है?