The Lallantop
Logo

Uttrakhand के Haldwani की सुमन लता को विकलांग समझने की भूल ना करें!

सुमन सालों से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम कर रही हैं

पोस्टर गर्ल में हम बात करते हैं उन महिलाओं की जो समाज में अपने काम से अलग मकाम क़ायम कर रही हैं. आज के एपिसोड में हमने उत्तराखंड की सुमन लता की कहानी दिखाई. हल्द्वानी की रहने वाली सुमन लता जन्म से विकलांग हैं, लेकिन उन्होंने कभी खुद को कमजोर नहीं माना. सुमन लता पिछले कई सालों से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम कर रही हैं. सुमन के जीवन के संघर्षों के बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.