The Lallantop
Logo

मेट गाला पहुंची इकलौती भारतीय सुधा रेड्डी गरीबी और भूखमरी मिटाने के लिए क्या कर रही हैं?

सुधा अरबपति मेघा कृष्णा रेड्डी की पत्नी हैं.

हैदराबाद की सुधा रेड्डी ने मेट गाला इवेंट, 2021 में हिस्सा लिया. इस साल मेट गाला में हिस्सा लेने वालीं वो अकेली भारतीय रहीं. Sudha Reddy एक फिलैंथ्रोपिस्ट हैं. फिलैंथ्रोपिस्ट यानी वो व्यक्ति जो दान आदि करके ज़रूरतमंद लोगों की मदद करता है.  इस इवेंट के लिए सुधा ने फाल्गुनी और शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन किया गया गाउन पहना. देखें वीडियो.