The Lallantop
Logo

सेहत: गर्मियों में एसिडिटी, डॉयरिया से पेट का बुरा हाल? जानिए क्या गलतियां न करें

गर्मी का मौसम आपके पेट का दुश्मन है...

क्या आपने नोटिस किया है, गर्मियों में पेट अक्सर ख़राब रहता है. कुछ लोगों का हाज़मा ठीक नहीं रहता. एसिडिटी और गैस की समस्या ज़्यादा होती है. कब्ज़ हो जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ये कोई संयोग नहीं है. गर्मी का मौसम आपके पेट का दुश्मन है. साथ ही ये समस्या ज़्यादातर लोगों को होती है. आज के एपिसोड में डॉक्टर्स से जानते हैं ऐसा क्यों होता है और इसका इलाज क्या है. जानने के लिए देखें वीडियो.