तो हुआ ये कि कबीर सिंह जिस अर्जुन रेड्डी फिल्म पर बनी थी, उसमें लीड रोल निभाया था विजय देवरकोंडा ने. 28 जुलाई को करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करन का नया एपिसोड आया. इसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे पहुंचे थे.करण जौहर ने विजय देवरकोंडा से पूछा- अर्जुन रेड्डी जैसी फिल्म को आप महिला विरोधी फिल्म की तरह देखते हैं या फिर एक प्रेम कहानी की तरह. इस पर विजय देवरकोंडा ने कहा कि बतौर एक्टर वो कैरेक्टर को जज नहीं करते. उन्होंने अर्जुन रेड्डी की क्योंकि वो उसके कैरेक्टर और प्रीति के साथ उसके बिहेवियर को समझते हैं. विजय ने ये भी कहा कि उन्हें ये फिल्म एंटी फेमिनिस्ट नहीं लगी. अर्जुन ने प्रीति पर हाथ उठाया ये सही है या नहीं वे नहीं बता सकते. विजय ने कहा कि वो ये मानते हैं कि ये फिल्म किसी ऐसी लड़की के लिए ट्रॉमैटिक हो सकती है जो अब्यूसिव रिलेशनशिप में रही हो, ऐसी कोई लड़की फिल्म की आलोचना करेगी तो वो उसे स्वीकार करेंगे. देखिए वीडियो.
म्याऊं: कॉफी विद करन में अब्यूसिव रिलेशनशिप पर अनन्या पांडे की बात सुन तारीफ़ कर देंगे!
विजय ने कहा कि वो ये मानते हैं कि ये फिल्म किसी ऐसी लड़की के लिए ट्रॉमैटिक हो सकती है जो अब्यूसिव रिलेशनशिप में रही हो.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement