The Lallantop
Logo

सेहत: स्तनों में गांठ ब्रेस्ट कैंसर है या कुछ और, कैसे पता चलेगा?

क्या ब्रेस्ट में गांठ का मतलब Breast Cancer ही है? मरीज खुद से साधारण गांठ और कैंसर वाली गांठ का अंतर पता कर सकते हैं या नहीं? डॉक्टर्स से जानेंगे.

Advertisement

महिलाओं को कई बार अपने ब्रेस्ट में गांठ महसूस होती है. अब ब्रेस्ट में गांठ होने से उनका ध्यान सीधे कैंसर की तरफ जाता है. वो ये सोचकर परेशान हो जाती हैं कि कहीं उन्हें ब्रेस्ट कैंसर तो नहीं हो गया? मगर हर बार ये घबराने की बात नहीं होती. ब्रेस्ट में होने वाली हर गांठ कैंसर नहीं होती है. आज के एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे- ब्रेस्ट में होने वाली गांठों के बारे में. क्या ब्रेस्ट में गांठ का मतलब कैंसर ही है? मरीज खुद से साधारण गांठ और कैंसर वाली गांठ का अंतर पता कर सकते हैं या नहीं? किन वजहों से बिना कैंसर वाली गांठ हो जाती है और उसे कैसे ठेक किया जाए. वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement