The Lallantop
Logo

कानूनप्रिया: India के Constitution के बारे में कितना जानती हैं महिलाएं?

लॉ की भाषा हमेशा से जटिल रही है.

कानून प्रिया के इस एपिसोड में हमने अलग अलग सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाली कई महिलाओं से बात की. हमने जानना चाहा कि वे अपने संवैधानिक अधिकारों के बारे में कितना जानती हैं? क्या वे सच में संविधान को समझती हैं? यह भारत की एक दुखद सच्चाई है कि सभी के लिए लागू होने वाला संविधान केवल कुछ मुट्ठी भर आबादी तक ही समझा जाता है. क्या यह लोगों की ग़लती है? नहीं ऐसा नहीं है. हमारे सामने मुख्य समस्या कानून की एलीट भाषा है, जिसे कोई भी आम आदमी नहीं समझ सकता. यह सही समय है कि हम अपने कानून की भाषा को पुनर्जीवित करें ताकि हम में से सभी को पता चले कि हमारे संविधान का असल में क्या अर्थ है. हम किन अधिकारों तक पहुंच सकते हैं? देखिए पूरा वीडियो.