The Lallantop
Logo

सेहत: अक्ल दाढ़ निकलवा रहे हैं तो पहले ये बातें जान लें!

Wisdom Tooth यानी अक्ल दाढ़ हमारे मुंह में निकलने वाला आखिरी दांत होता है. ज़्यादातर लोगों में अक्ल दाढ़ 18 से 25 साल की उम्र में निकलती है.

कई लोग तमाम परेशानियां झेलने के बाद भी अक्ल दाढ़ निकलवाने से परहेज़ करते हैं. उनको डर होता है कि कहीं समस्या बढ़ न जाए. सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे कि अक्ल दाढ़ आखिर इतना लेट क्यों निकलती है? क्या अक्ल दाढ़ निकलवानी चाहिए? अगर अक्ल दाढ़ निकलवा रहे हैं तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? वीडियो देखें. 

'सेहत' में आज -

- अक्ल दाढ़ निकलवानी चाहिए या नहीं?
- दांतों में फंसे खाने को टूथपिक से न निकालें! 
- अंकुरित आलुओं को खाने से क्यों बचना चाहिए?