लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होती है हमारी और आपकी हेल्थ की. पहले सैग्मेंट में हम बात करेंगे बात करेंगे डिप्थीरिया क्या है, इसके लक्षण क्या हैं, इसका पता कैसे कर सकते हैं और बचाव क्या है? दूसरे सैग्मेंट है तन की बात. इसमें हम बात करेंगे कि क्या आपकी स्किन पर लाल रंग के ड्राय पैचेज़ हो रहे हैं? ठंड के मौसम में हो जाइए और सावधान. और तीसरे सैग्मेंट है खुराक. एक झक्कास सी हेल्थ टिप. एक झक्कास सी हेल्थ टिप. जैसे जानते हैं हल्दी का पानी पीने के फ़ायदे. देखिए वीडियो.
सेहत: क्या है गलघोंटू बीमारी यानी डिप्थीरिया, जिसमें बच्चों की जान तक चली जाती है?
2020 में इंडिया में डिप्थीरिया के लगभग 3485 मामले सामने आए थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement