फ्रांस के पेरिस में चल रहा है फ्रेंच ओपन (French Open). चीन की एक खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, पीरियड के दर्द की वजह से. दर्द इतना ज्यादा था कि वो ठीक से खेल नहीं पाईं. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उन्होंने कहा- काश मैं एक मर्द होती, कम से कम मुझे इस तकलीफ से तो नहीं गुज़रना पड़ता. प्लेयर का नाम है झेंग किनवेन (Zheng Qinwen). 19 साल की झेंग किनवेन वर्ल्ड रैंकिंग में 74वें नंबर पर हैं. 30 मई को फ्रेंच ओपन में उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर वन इगा स्विआतेक से था. चौथे राउंड के इस मुकाबले के पहले सेट में झेंग ने बिना किसी परेशानी के मैच खेला, लेकिन सेकंड सेट में उन्हें मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा. इस दौरान उनका बैक मसाज किया गया और उनके पैर पर पट्टी बांधी गई.
पीरियड के दर्द से परेशान चीन की इस टेनिस खिलाड़ी ने कह दी बड़ी बात
पीरियड के दर्द से परेशान झेंग ने कहा कि काश वो एक मर्द होतीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement