The Lallantop

इस महिला के हाथों के बने खिलौने विदेश में भी धूम मचा रहे हैं!

वर्षा प्रियदर्शिनी खबरों में क्यों हैं?

post-main-image
बाईं तरफ से- शोभा कुमारी, नीरजा भनोट, संयुक्ता हेगड़े (तस्वीर: आकाश कुमार- आज तक/इंडिया टुडे/instagram स्क्रीनशॉट)
आज देश-दुनिया की ख़बरों में कुछ महिलाएं हेडलाइंस में बनी हुई हैं. कौन हैं ये और इन्होंने ऐसा क्या किया कि ख़बरों में आ गईं, आप यहां पढ़ सकते हैं.
1. कंगना रनौत
ख़बरों में क्यों हैं?
केंद्र सरकार ने कंगना रनौत को 'Y' कैटेगरी की सिक्योरिटी देने का फैसला लिया है. कौन हैं ये?
एक्ट्रेस हैं. ‘क्वीन’, ‘मणिकर्णिका’ और ‘जजमेंटल है क्या’ जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं. गृह मंत्रालय की ओर से कंगना रनौत को अब 'Y' श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय हुआ है. कंगना ने खुद इस बात को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बीते दिनों कंगना ने बताया था कि वो 9 सितंबर को मुंबई जा रही हैं. मुंबई में ही उन्हें ये सुरक्षा दी जाएगी. कंगना ने मुंबई पुलिस और शहर की सुरक्षा के अलावा शिवसेना नेता संजय राउत को लेकर बयान दिया था.
2. कविता रेड्डी और संयुक्ता हेगड़े
ख़बरों में क्यों हैं?
संयुक्ता हेगड़े ने कविता रेड्डी पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. इसके बाद कविता रेड्डी ने माफ़ी मांगी. कौन हैं ये?
संयुक्ता हेगड़े कन्नड़ एक्ट्रेस हैं. कविता रेड्डी कर्नाटक कांग्रेस की नेता हैं. संयुक्ता ने आरोप लगाए थे कि कविता रेड्डी ने उनके कपड़ों को लेकर अभद्र टिप्पणी की. संयुक्ता ने बताया कि वो बेंगलुरु के एक पार्क में एक्सरसाइज करने गई थीं. 4 सितंबर को. वहां कविता रेड्डी ने कथित रूप से उनके पहनावे पर उन्हें आड़े हाथों लिया. संयुक्ता ने स्पोर्ट्स ब्रा और ट्रैक पैंट्स पहन रखी थी. इस मामले पर बाद में कविता रेड्डी ने ट्वीट कर माफ़ी भी मांगी.
3. शोभा कुमारी
ख़बरों में क्यों हैं?
कपड़े और लकड़ी के बुरादे से खिलौने बनाकर बेचती हैं और दूसरी महिलाओं को भी ट्रेनिंग देती हैं.
Shobha (तस्वीर: आकाश कुमार/आज तक)

कौन हैं ये?
रांची से हैं. पिछले कुछ बरस से हाथ के बने खिलौने बेच रही हैं. 'आज तक' के पत्रकार आकाश कुमार के मुताबिक़, शोभा पहले शौक के तौर पर खिलौने बनती थीं. अब इन्हें बेचकर स्वरोजगार कर रही हैं. देश के अलावा विदेश में भी उनके बनाए खिलौनों की मांग है. शोभा अपने आस-पास रहने वाली महिलाओं को भी खिलौने बनाना सिखा रही हैं, ताकि 'आत्मनिर्भर भारत' का हिस्सा बनकर ये महिलाएं कमाई कर सकें. शोभा ने इन खिलौनों को बनाने के लिए कोलकाता और राजस्थान जाकर ट्रेनिंग ली है. इन खिलौनों की कीमत 50 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक है.
4. नीरजा भनोट
ख़बरों में क्यों हैं?
आज इनका जन्मदिन होता है. कौन हैं ये?
फ्लाइट अटेंडेंट थीं. पहले मॉडलिंग कर चुकी थीं. 5 सितंबर, 1986 को एक प्लेन हाइजैक हुआ. पैन एम फ्लाइट 73 मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी. इसमें नीरजा भी थीं. इसमें मौजूद लोगों को बचाने के लिए नीरजा ने अपनी जान गंवा दी. केंद्र सरकार ने 'अशोक चक्र' से सम्मानित किया. पाकिस्तान सरकार ने उन्हें 'तमगा-ए-इंसानियत' से नवाज़ा. अमेरिकी सरकार ने नीरजा को 2005 में 'जस्टिस फॉर क्राइम अवॉर्ड' से सम्मानित किया.
5. वर्षा प्रियदर्शिनी
ख़बरों में क्यों हैं?
अपने पति और सांसद अनुभव मोहंती पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. कौन हैं ये?
एक्ट्रेस हैं. ओड़िया फिल्म इंडस्ट्री में नाम है इनका. ‘इंडिया टुडे’ के पत्रकार मोहम्मद सूफ़ियान की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियदर्शिनी ने अपने सांसद पति पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक, अनुभव मोहंती के परिवारवाले भी उन्हें प्रताड़ित करते थे. मामले की सुनवाई कटक के SDJM (सब डिविज़नल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट) कोर्ट में 7 सितंबर को होनी तय हुई है.
6. मलाइका अरोड़ा
ख़बरों में क्यों हैं?
कोविड पॉजिटिव आई हैं. कौन हैं ये?
एक्ट्रेस हैं. इनके पॉजिटिव होने की खबर 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी है. ख़बर के मुताबिक, मलाइका की बहन और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने ये बात कन्फर्म की है. मलाइका एसिंप्टोमेटिक हैं और फिलहाल होम आइसोलेशन में ही हैं.


वीडियो:बेंगलुरु के पार्क में वर्क आउट कर रही एक्ट्रेस का आरोप कांग्रेस नेता कविता रेड्डी ने बदतमीज़ी की