किसी भी ऑउटफिट के डिज़ाइन में ऑउटफिट की फिटिंग, कलर और नैकलाइन के अलावा स्लीव्स का भी बहुत इम्पॉर्टेंट रोल होता है . अगर आउटफिट की बनावट और इसके बाकी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए सही स्लीव्स न चुनी जाएं तो आपके पूरे आउटफिट का लुक खराब हो सकता है. यही वजह है कि यहां हम आपको बता रहे हैं अलग-अलग तरह की पॉपुलर स्लीव डिज़ाइन्स के बारे में ताकि जब आप अगली बार बाज़ार जाएं या मास्टरजी से कोई ड्रेस डिज़ाइन करवाएं तो आपको पता हो कि आपको उन्हें क्या बोलना है. रैग्लान स्लीव्ज़

Credit- Myntra
ये स्लीव्ज़ का एक बहुत ही कॉमन स्टाइल है और ज़्यादातर टॉप्स और ड्रेसेस में इस तरह की स्लीव्ज़ आपने देखी होंगी. ये आपको बॉडीकॉन ड्रेसेज़ से लेकर टी-शर्ट्स और आपके कैज़ुअल टॉप्स तक हर चीज़ में नज़र आएगा. बेल स्लीव्ज़

Credit- Myntra
बेल स्लीव्ज़ अलग-अलग तरह की लंबाई और फ्लेयर में आती हैं. ये बिल्कुल बेल-बॉटम पैंट्स की तरह होते हैं. आस्तीन के आखिर तक ये सीधी और एक बराबर होती हैं और उसके बाद ये एक बेल के आकार में फैल जाती हैं. किमोनो स्लीव्ज़

Credit- Myntra
किमोनो स्लीव्ज़ उन स्लीव्ज़ को कहा जाता है जो आउटफिट के बॉडिस से ही जुड़ा होता है और उन्हे अलग से सिलना नहीं पड़ता है. बॉडिस का मतलब है किसी भी ड्रेस का ऊपरी हिस्सा. आमतौर पर इस तरह के स्लीव्ज़ बहुत चौड़े होते हैं और शुरू से लेकर आखिर तक इनकी चौड़ाई एक बराबर ही होती है. वैसे तो ये नाम ट्रेडिशनल जापानी आउटफिट से इंस्पायर्ड है लेकिन ये स्लीव स्टाइल चाइनीज़ आउटफिट्स में ज़्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं. केप स्लीव्ज़

Credit- Myntra
केप स्लीव्ज़ लंबी और फ्लोई स्लीव्ज़ होती हैं जो आपको एक केप का इल्यूज़न देती हैं. इसमें आपके आउटफिट के शोल्डर वाले हिस्सा पर एक्स्ट्रा फैब्रिक लगाया जाता है जो देखने में केप जैसा लगता है. ये आपकी स्लीव्ज़ के एक्सटेंशन जैसे दिखते हैं. ये भी अलग-अलग तरीके की होती हैं. कुछ केप स्लीव्ज़ आउटफिट के साथ ही जुड़े होते हैं और कुछ को अलग से लगाना पड़ता है पेज़ेंट स्लीव्ज़

Credit- Myntra
पेज़ेंट स्लीव्ज़ बोहो-शीक कल्चर का एक बहुत बड़ा हिस्सा है. ये स्लीव्ज़ काफी कम्फर्टेबल भी होती हैं. इस तरह की स्लीव्ज़ में कंधे के पास वाला स्ट्रक्चर ढीला-ढाला और हल्का सा पफ्ड होता है. ये जहां भी जा कर खत्म होते हैं फिर चाहे वो कोहनी के आसपास हो या कलाई पर, वहां ये इलास्टिक की मदद से कसा हुआ होता है. ऑफ-शोल्डर स्लीव्ज़

Credit- Myntra
ऑफ-शोल्डर स्लीव्ज़ का कॉन्सेप्ट नया नहीं है. काफी समय से ये ट्रेंड में है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं. इस तरह की स्लीव्ज़ में कंधे पर कुछ भी नहीं होता है और आस्तीन की शुरुआत चेस्ट लेवल से होती है. पहले ये स्लीव्ज़ सिर्फ टॉप्स और ड्रेसेज़ में देखने को मिलती थीं लेकिन अब ब्लाउज़ और कुर्तों में भी ये काफी पसंद की जा रही हैं. कोल्ड-शोल्डर स्लीव्ज़

Credit- Myntra
कोल्ड-शोल्डर स्लीव्ज़ भी ऑफ-शोल्डर स्टाइल की तरह आजकल काफी ज्यादा पॉपुलर हैं और काफी समय से फैशन में बने हुए हैं. इस तरह की स्लीव्ज़ में शोल्डर के पास या तो कट-आउट डीटेलिंग होती है या फिर कंधे पर स्ट्रैप्स होते हैं और बाकी ऑफ-शोल्डर स्लीव्ज़ जैसा ही होता है.
तो ये थीं स्लीव्स की वो डिज़ाइन्स जो इन दिनों फैशन में हैं. उम्मीद है कि मेरी तरह आप नाम को लेकर कन्फ्यूज़ नहीं होंगी, और शॉप में जाकर अपनी पसंद की स्लीव स्टाइल बताकर कपड़े देख पाएंगी.