The Lallantop

यूपी : मुरादाबाद में आदमी को बंधक बनाकर सामने ही पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप

बच्ची ने कहा, "दरोगा ने पापा को बोला कि तू झूठ बोल रहा है"

Advertisement
post-main-image
यूपी के मुरादाबाद जिले में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति के सामने ही उसके और उसकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप किया गया. पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली इलाके से एक व्यक्ति के सामने ही उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना सामने आयी है. घटना के दो दिन बाद पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी कि तीन दबंगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, बदमाशों ने तमंचे की नोक पर महिला के पति के हाथ-पैर बांधे और उसके सामने ही पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं फरार होने से पहले शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कब क्या हुआ? आजतक की ख़बर के मुताबिक, पीड़ित महिला द्वारा पुलिस को बयान दिया. महिला ने बताया कि 12 जून की रात को 3 युवक उनके घर में घुस आए. पीड़ित महिला के मुताबिक, इसके बाद उन्होंने पति समेत उसे और उसकी 11 साल की नाबालिग बेटी को बंधक बना लिया. महिला का आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने बारी-बारी से उसके और नाबालिग बेटी के साथ रेप किया. महिला ने बताया है कि इस दौरान नाबालिग बेटी चिल्लाती रही. लेकिन उस पर भी बदमाशों को तरस नहीं आया. बच्ची बोली, पुलिस ने पापा को झूठा कहा इस मामले में पीड़ित बच्ची ने भी घटना का ब्यौरा दिया है. आजतक संवाददाता को पीड़ित बच्ची ने बताया,
"जब हम लोग रात में घर के आंगन में सो रहे थे तो कुछ लोग मेरी मम्मी और पापा को अंदर ले गए. फिर मुझे पकड़ लिया और मेरे साथ बदतमीजी करने लगे. उन सब ने मिलकर मुझे, मम्मी और पापा को खूब मारा. जब वो मेरे सामने आएंगे तो मैं उन्हें पहचान लूंगी. पापा को तख़्त से बांध दिया फिर तीनों ने हमारे साथ बदतमीजी की. इसके बाद हम सब थाने गए. दरोगा ने पापा को बोला कि तू झूठ बोल रहा है. मैं अलग बैठी रही. मुझसे किसी ने कोई बात नहीं की."
पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की बताया जा रहा है कि जब इस कथित गैंगरेप की घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने थाना कोतवाली बिलारी पुलिस से की तो उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. फिर पीड़ित परिवार ने पुलिस के आला अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई. इसके बाद ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सका. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है. वहीं इस मामले में बिलारी के सर्किल अफ़सर देश दीपक ने आजतक को बताया,
"थाना बिलारी के देवपुर नगला में एक व्यक्ति ने तहरीर दी है कि जिसमें उसने बताया है कि बीते शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में 12 बजे से 1:30 बजे के बीच में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी पत्नी और 11 साल की बेटी के साथ गैंगरेप किया. इस संबंध में थाना बिलारी पर तहरीर के आधार पर मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया है. इस संबंध में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी."
हालांकि नवभारत टाइम्स वेबसाइट को मामले की जानकारी देते हुए बिलारी थानाध्यक्ष रामवीर सिंह ने अलग ही कहानी बताई. उन्होंने कहा,
"पहले भी इस तरह की शिकायतें दोनों के द्वारा आई थीं. जांच के दौरान कोई साक्ष्य नहीं मिले थे. गांव में विवाद होने की जानकारी भी मिली है. मामले की जांच कराई जा रही है. इसके अलावा पीड़िताओं की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement