The Lallantop

UP: BJP की जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत, घर पर मिला शव, पति फरार

बीजेपी नेता श्वेता सिंह गौर की मौत को पुलिस ने सुसाइड का एंगल दिया है. उनकी वायरल फेसबुक पोस्ट जिस में वो एक पॉजिटिव बात कर रही. उस पोस्ट के बाद लोग हत्या की आशंका जता रहे है.

post-main-image
श्वेता सिंह गौर ने सुसाइड से पहले खुदको घायल शेरनी बताया था.


यूपी का बांदा जिला. यहां की बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. 27 अप्रैल को उनका शव उनके घर पर मिला. पुलिस को सुसाइड की आशंका है. इस बीच श्वेता सिंह गौर का फेसबुक पोस्ट भी वायरल है. जिसमें उन्होंने खुद को घायल शेरनी और अपमानित स्त्री बताया था.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक,  श्वेता सिंह के पति दीपक सिंह गौर भी बीजेपी नेता है. वो फरार चल रहे हैं और उनका फोन भी बंद आ रहा है. बांदा के SP अभिनंदन ने मीडिया को बताया कि पुलिस दीपक सिंह की तलाश कर रही है. उन्होंने सुसाइड की आशंका जताई है.

पुलिस के मुताबिक, श्वेता और उनके पति दीपक का लंबे वक्त से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच 26 अप्रैल को भी झगड़ा हुआ था. पुलिस का कहना है कि झगड़े के बाद श्वेता ने सुसाइड किया है. पुलिस का कहना है कि वो डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच कर रहे हैं.

श्वेता सिंह बीजेपी महिला मोर्चा की बांदा जिले की जिला महामंत्री थीं. वो जसपुरा क्षेत्र के वार्ड 12 से जिला पंचायत सदस्य भी थीं. 35 साल की श्वेता के तीन बच्चे हैं. दो बेटी एक बेटा. श्वेता के ससुर राज बहादुर सिंह रिटायर्ड IPS ऑफिसर हैं.

लोग जता रहे हत्या की आशंका
पुलिस इस घटना की सुसाइड के ऐंगल से जांच कर रही है. हालांकि, लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. इसकी एक वजह है श्वेता का फेसबुक प्रोफाइल. इस वक्त यानी खबर लिखे जाने के वक्त, श्वेता की प्रोफाइल पर 22 घंटे पहले का एक पोस्ट दिख रहा है. जिसमें लिखा गया है,

‘घायल नागिन, घायल शेरनी और अपमानित स्त्री से हमेशा डरना चाहिए’

श्वेता सिंह गौर के फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

 


इसके बाद उनके अकाउंट से एक और पोस्ट किया गया है. ये सुविचार वाला पोस्ट है. इसमें लिखा है,

जीवन बांसुरी की तरह है, इसमें बाधा रूपी जितने भी छेद क्यों न हो, जिसे उसे बजाना आ गया, उसे जीवन जीना भी आ गया.

इस पोस्ट पर कई कमेंट्स हैं जिनमें कहा जा रहा है कि ये अजीब है कि ऐसा पॉज़िटिव पोस्ट करने के बाद सुसाइड की घटना थोड़ी अजीब लग रही है.

वीडियो म्याऊं: पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर क्या चलने लगा?