The Lallantop

असम में बाढ़ के बीच कीचड़ में उतरकर लोगों की मदद कर रहीं IAS कीर्ति जल्ली

2013 बैच की IAS अधिकारी हैं कीर्ति जल्ली, असम के कछार जिले में पोस्टेड हैं. असम के बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करते हुए कीर्ति की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

post-main-image
तस्वीरें- ट्विटर

पिछले कुछ दिनों से असम (Assam) के कुछ हिस्से बाढ़ग्रस्त हैं. ऐसे में असम में पोस्टेड एक महिला IAS अधिकारी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेती नज़र आ रही हैं. महिला अधिकारी का नाम कीर्ति जल्ली (Keerthi Jalli) है. कीर्ति असम के कछार जिले की डिप्टी कमिश्नर हैं. मिट्टी और कीचड़ भरे रास्तों पर बाढ़ से बेहाल इलाकों का दौरा करने वाली IAS अधिकारी कीर्ति जल्ली की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही है.

पत्रकार नवनीत मिश्रा ने कीर्ति जल्ली की तस्वीर ट्वीटर करते हुए लिखा,

"बाढ़ प्रभावित जिले के सुदूर गांवों में भी जा रहींजहां दूसरे अफसर जाने से परहेज करते हैं. जब कुछ IAS अफसर घमंड में फरियादियों को डांट लगाते हैंतब ऐसे अफसरों की तस्वीरें शेयर करना जरूरी है."

छत्तीसगढ़ काड़र के IAS अफसर अवनीश शरण ने भी कीर्ति की फोटो ट्वीट की. और उनके नाम और पद को लिखकर हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया.  

कीर्ति जल्ली की फोटो को कछार के डिप्टी कमिश्नर के ट्विटर हैंडल से भी शेयर की गई.

बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच में जाकर उनकी मदद करने के लिए कीर्ति जल्ली की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. इसी के साथ ही कीर्ति जल्ली की तुलना IAS अधिकारी संजीव खिरवार और उनकी IAS पत्नी रिंकू धुग्गा से की जा रही है.

तस्वीर-ट्विटर

तस्वीर-ट्विटर

फिलहाल सोशल मीडिया के अलावा कीर्ति की तारीफें उस जगह भी हो रही हैं जहां अभी उनकी तैनाती है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक- कछार जिले के स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली बार कोई डिप्टी कमिश्नर उनके गांवों का दौरा कर रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक कीर्ति जल्ली ने कहा,

"स्थानीय लोगों ने कहा कि वे पिछले 50 वर्षों से एक ही समस्या का सामना कर रहे हैं. तो हमने सोचा कि हमें वहां जाने और वास्तविक मुद्दों को देखने की जरूरत है. और उसके लिए सबसे सही समय बाढ़ के दौरान होता है.’’

असम का कछार जिला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक है. डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिकइस साल कछार जिले के 291 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. इससे 1,63,000 लोग प्रभावित हुए हैं. इस आपदा की वजह से 11,200 घरों को नुकसान पहुंचा है. वहीं कछार में 5,915 हेक्टेयर का फसल डूब गई है.

6 साल की उम्र में आंख में पेंसिल डाल दी गई थी, आज ब्रेल लिपि से पढ़कर आईएएस बनने वाली पहली महिला हैं