The Lallantop

पाकिस्तान के पंजाब में हर दिन चार से ज़्यादा रेप के मामले, लगने वाली है 'इमरजेंसी'

गृह मंत्रालय ने बलात्कार के लिए कड़ी सज़ा देने और पीड़ितों के लिए एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन शुरू करने का फ़ैसला किया है.

Advertisement
post-main-image
ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2021 की रैंकिंग के अनुसार, पाकिस्तान 156 देशों की लिस्ट में से 153वें पर है. (फ़ोटो - अताउल्लाह तरार/File)

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत (Punjab Province of Pakistan) में महिलाओं और बच्चों के ख़िलाफ़ यौन शोषण और बलात्कार के मामलों में तेज़ बढ़ोतरी हुई है. इसे देखते हुए अधिकारियों ने "आपातकाल" (emergency) घोषित करने का फ़ैसला किया है.

Advertisement

पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट डॉन के मुताबिक़, पंजाब के गृह मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा है कि रेप के मामलों से निपटने के लिए प्रशासन आपातकाल लगाने के लिए मजबूर है. 20 जून को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंत्री तरार ने कहा,

"पंजाब में हर दिन बलात्कार के चार से पांच मामले सामने आ रहे हैं. इस वजह से सरकार यौन उत्पीड़न और बलात्कार के मामलों से निपटने के लिए विशेष तरीक़ों पर विचार कर रही है."

Advertisement

गृह मंत्री तरार ने क़ानून मंत्री मलिक मुहम्मद अहमद खान की मौजूदगी में कहा कि कैबिनेट कानून व्यवस्था की समीक्षा करेगी. नागरिकों, महिला अधिकार संगठनों, शिक्षकों और वकीलों से भी मशवरा किया जाएगा. तरार ने पेरेंट्स से गुहार लगाई कि वो अपने बच्चों को सुरक्षा के महत्व के बारे में सिखाएं और कहा कि बच्चों को घरों में अकेले न छोड़ें.

पाकिस्तान लंबे समय से लिंग आधारित हिंसा की समस्या से गुज़र रहा है. और, ये देश के सभी वर्गों में एक जैसा है. ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2021 की रैंकिंग के अनुसार, पाकिस्तान 156 देशों की लिस्ट में से 153वें पर है. इस लिस्ट में पाकिस्तान से बदतर इराक़, यमन और अफ़ग़ानिस्तान हैं.

इंटरनैशनल फोरम फ़ॉर राइट्स ऐंड सिक्योरिटी (IFFRS) में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले चार सालों में पाकिस्तान में जेंडर-बेस्ड वायलेंस के 14,456 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. और इनमें पंजाब से सबसे ज़्यादा मामले हैं. इसके अलावा वर्कप्लेस हरासमेंट, घरेलू हिंसा और महिलाओं के ख़िलाफ़ बाक़ी भेदभावपूर्ण गतिविधियों में भी बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

अभी 17 जून को पंजाब प्रांत के फ़ोर्ट अब्बास इलाक़े में दो युवकों ने कथित तौर पर दो हिंदू लड़कियों का बलात्कार किया था. बताया गया था कि दोनों पीड़िताएं बहनें थीं. इस घटना को मिलाकर फ़ोर्ट अब्बास थाना क्षेत्र में एक हफ़्ते के अंदर पांच महिलाओं के बलात्कार की शिकायत दर्ज की गई थी.

तरार ने बताया कि  सरकार ने ऐंटी-रेप अभियान शुरू किया है और कई मामलों में आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

साथ ही मंत्री ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में ड्रग्स लेना एक फैशन बन गया है, जो अपराध के ग्राफ को ऊपर ले जा रहा है और इसीलिए स्कूली छात्रों को भी जागरूक किया जाएगा. 

Advertisement