‘किसी भी शादी के रिश्ते में सेल्फ रेस्पेक्ट बहुत ज़रूरी होती है. वो मेरी ख़त्म हो गई थी.’'बॉम्बे टाइम्स' में छपी रिपोर्ट के अनुसार, आलिया ने ये भी बताया कि उन्हें ऐसा लगता था मानो वो कोई है ही नहीं. उन्हें हमेशा अकेला फील होता था. नवाज़ुद्दीन के भाई शम्स से भी कुछ दिक्कत थी. आलिया ने कहा-
‘मैंने अपना पुराना नाम इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है- अंजलि किशोर पांडे. मैं नहीं चाहती कि कोई मुझसे ये कहे कि मैं किसी और की पहचान अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही हूं.'आलिया ने ये भी बताया कि दोनों बच्चों (नौ साल का बेटा और पांच साल की बेटी) को उन्होंने खुद पाल-पोसकर बड़ा किया है. वो उनकी पूरी कस्टडी चाहती हैं. ABP न्यूज में छपी रिपोर्ट के अनुसार, आलिया ने दो महीने पहले ही अपना नाम कानूनी तौर पर अंजना आनंद किशोर पांडे कर लिया है. आनंद किशोर पांडे उनके पिता का नाम है. उन्हें दोनों नामों से जाना जाता है- अंजना और अंजलि. मामले का बैकग्राउंड क्या है? नवाज़ुद्दीन और आलिया की शादी तकरीबन 10 साल पहले हुई थी. शादी से पहले उनका नाम अंजलि था. निकाह के दौरान उनका नाम बदल कर आलिया हुआ. वे 2018 में भी ख़बरों में आई थीं, जब कथित रूप से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का नाम कॉल डेटा रिकॉर्ड रैकेट में सामने आया था. इस रैकेट में कुछ प्राइवेट जासूस पैसे लेकर नामी-गिरामी लोगों के कॉल रिकॉर्ड निकालते थे और उन्हें अपने क्लाइंट को उपलब्ध कराते थे. नवाज़ुद्दीन पर आरोप लगे कि उन्होंने अपनी पत्नी आलिया के कॉल रिकॉर्ड निकलवाने के लिए इनकी मदद ली थी. हालांकि इन ख़बरों को खुद आलिया ने ही नकार दिया था. उस समय भी दोनों के तलाक की खबरें आई थीं, लेकिन बात वहीं ख़त्म हो गई.
वीडियो: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को लीगल नोटिस भेज उनकी पत्नी ने तलाक क्यों मांगा?