The Lallantop

Mohammad Shami से अलग होने की सज़ा भुगत रही हैं Hasin Jahan?

क्या वजह है कि हसीन को लोगों ने पब्लिक ओपिनियन की वस्तु माना हुआ है

post-main-image
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन ने शमी की कुछ कथित चैट्स लीक कर दी थीं. जिसमें वो अन्य लड़कियों से सेक्शुअल बातें करते नज़र आ रहे थे
क्रिकेट देखते हैं आप? नहीं भी देखते तो इससे अछूते तो नहीं होंगे. मैचेस के दौरान आपने अक्सर देखा होगा कि खिलाड़ी जब सेंचुरी या हाफ सेंचुरी बनाते हैं तो कई बार अपनी फैमिली को डेडीकेट करते हैं. बल्ला उठाते हैं, पत्नी को देखकर मुस्कुराते हैं. अपनी पत्नी का अपने करीब होना शायद उन्हें अधिक आत्मविश्वास से भर देता होगा. क्रिकेट कपल्स हमें बेहद रोमैंटिक और क्यूट लगते हैं. मगर अफ़सोस की बात है कि हम हर कपल के लिए ऐसा नहीं कह सकते. जब हसीन ने शमी के चैट्स लीक कर दिए थे  Haseen With Sami 04
2020 में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन ने शमी की कुछ कथित चैट्स लीक कर दी थीं.

बात कर रही हूं मोहम्मद शमी और उनकी वाइफ, या यूं कहें कि अब उनसे सेपरेट हो चुकीं हसीन जहां की. आज मैं ये पुरानी बातें क्यों ले आई हूं, ये भी आपको बताउंगी. लेकिन सबसे पहले मैं कुछ पुरानी बातें आपको याद दिला दूं. जिससे कॉन्टेक्स्ट कुछ क्लियर हो जाए. 7 मार्च 2018 का दिन था. कोरोना के पहले का एक सुहाना दिन. और हमारे ऑफिस में सुबह सुबह ही भूचाल सा आ गया था. क्योंकि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन ने शमी की कुछ कथित चैट्स लीक कर दी थीं. जिसमें वो अन्य लड़कियों से सेक्शुअल बातें करते नज़र आ रहे थे. कुछ बातें तो काफी डिटेल में थीं. एक चैट में कहा गया था कि तुम कल मेरे रूम में आना. एक चैट को पोस्ट करते हुए हसीन ने आरोप लगाया था कि ये लड़की पाकिस्तान की सेक्स वर्कर है.
 
उस वक़्त हसीन जहां ने मीडिया से बात करते हुए कहा था,
"जो मैंने बताया है वो तो बस ट्रेलर है, शमी के कारनामे इससे कहीं ज्यादा हैं. उसके कई औरतों से संबंध हैं."
इसके अलावा हसीन ने बताया था,
"उसने और उसके परिवार ने मुझे टॉर्चर किया. उसकी मां और भाई ने मुझे अब्यूज किया. वो मुझे रात 2-3 बजे तक टॉर्चर करते थे. उन्होंने मेरी हत्या करने की कोशिश की. मैं अपनी बेटी की खातिर चुप थी लेकिन ये चैट्स पढ़कर मैं चुप नहीं रह सकती."
इसके साथ हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाए थे.
 
इन आरोपों का नतीजा ये हुआ कि BCCI ने कुछ समय के लिए शमी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया. जांच हुई और शमी को क्लीन चिट भी मिल गई. लेकिन शमी की पर्सनल लाइफ पर एक बड़ा दाग लग गया. उनके ऊपर घरेलू हिंसा, ह्त्या की कोशिश, रेप और धमकी की धाराओं के तहत FIR दर्ज हुई. आगे क्या हुआ, मीडिया में कोई अपडेट नहीं आई. मगर ये जग ज़ाहिर है कि हसीन अब सेपरेटेड हैं और अपनी बेटी के साथ अलग रहती हैं. आरोप लगाने का खामियाजा आज तक भुगत रही हैं हसीन  मोहम्मद शमी इसके बाद भी अलग अलग वजहों से ख़बरों में रहे, लेकिन सभी क्रिकेट से जुड़ी थीं. हम इनपर बात नहीं करेंगे. हम बात कर रहे हैं हसीन जहां की. जो इस बीच लगातार इन्स्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. हसीन और शमी की शादी 2014 में हुई थी. हसीन पेशे से मॉडल हैं. और एक मॉडल के तौर पर सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी बनी हुई है. लेकिन लोगों के लिए हसीन का मॉडल होना उनकी आइडेंटिटी नहीं है. बल्कि शमी से लड़कर उसको छोड़ने वाली महिला की है.
बीते दिन हसीन का बर्थडे था. उन्होंने केक के साथ अपनी फोटो पोस्ट की. तमाम बर्थडे विशेज के बीच मुझे एक कमेंट दिखा. एक जनाब ने शमी को टैग करके पूछा है- भैया आप विश किए कि नहीं ? मुझे यकीन है कि इस कमेंट को पोस्ट करने वाले व्यक्ति को भी पता होगा कि शमी इसको इग्नोर करेंगे. लेकिन जाने ये कैसा सुख है, अटेंशन की कैसी चाह है, जो किसी को छेड़कर मिलती है. बात इतनी ही होगी न कि इन जनाब को लगा होगा कि मेरा कमेंट लोग नोटिस करेंगे तो कुछ फॉलोवर बढ़ जाएंगे.
Haseen Photo 04
हसीन की तस्वीर पर लोग कर रहे हैं भद्दे कमेंट्स

ये तो एक तस्वीर थी जिसमें फिर भी बाकी कमेंट्स अच्छे थे. हसीन की बाकी तस्वीरों में जिस तरह के कमेंट हैं, उनको देखकर यही महसूस होता है कि किसी भी व्यक्ति से इस तरह से बात नहीं की जानी चाहिए. उनकी अन्य फोटोज पर आए कुछ कमेंट्स देखिए:
Coments

- भाभी जी मूड में हैं
- शमी भाई देख लो आपको ऐसी बीवी फिर नहीं मिलेगी
- शमी भाई से दूर रहकर निखार आ गया है
- शमी भाई के पास तुम्हारा उद्धार होगा
- मैं तुम्हारे नग्न शरीर की कल्पना कर सकता हूं
- इसमें शमी भाई फंस गए थे
कमेंट्स 2

- शमी की याद नहीं आती?
- खंडहर बता रहे हैं कि ईमारत बुलंद होगी
- जो शमी ने किया वो गुनाह था, और तुम क्या कर रही हो
- शमी भाई के पैसों पर अच्छी ऐश कर रही हो
 
इसके अलावा कुछ कमेंट ऐसे हैं जिन्हें पढ़ा नहीं जा सकता. मगर आप कल्पना कर सकते हैं कि वो कितने घृणित होंगे. सेपरेशन के बाद क्या हसीन पब्लिक प्रॉपर्टी हो गई हैं ?  
क्या वजह है कि हसीन को लोगों ने पब्लिक ओपिनियन की वस्तु माना हुआ है. कि जो भी आएगा उनको भाभी बुलाएगा और अश्लील बातें कहेगा. मुख्य वजह तो यही है कि वो एक सेपरेटेड औरत हैं. कई लोग तो यही कल्पना करके ठंडी आहें भर लेते हैं कि पति से दूर शादीशुदा औरत, ये तो बड़ी अवेलेबल होगी. न शमी इन ट्रोल्स के कुछ लगते हैं और न ही हसीन. लेकिन ट्रोल्स ने शमी को अपना भाई चुना है. और उनकी पत्नी को भाभी. वो ऐसा भी कर सकते थे कि हसीन को अपनी बहन मानते. और शमी को जीजा. लेकिन उसमें मज़ा कहां आता. इस तरह के कमेंट पोस्ट करने को कैसे मिलते.
 
वैसे भी किसी महिला को इस तरह छेड़ते हुए भाभी बुलाने में एक सेक्शुअल भाव है. 'भाभी' पोर्नोग्राफिक कॉन्टेंट में शायद सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला चरित्र है. यकीन न हो तो बस गूगल इमेज सर्च में भाभी लिखिए और रिजल्ट देखिए.
 
हसीन जहां के आरोप कितने सही थे, कितने गलत, ये हम नहीं जानते. उनका रिश्ता किस तरह का था, हम नहीं जानते. उन्होंने कुछ साल पहले जो चैट्स पोस्ट कीं वो असली थीं या नहीं, हम ये भी नहीं जानते. मगर एक महिला को सेक्शुअलाइज करना, उसपर लगातार भद्दे कमेंट करना, उसे पब्लिक प्रॉपर्टी समझना सिर्फ इसलिए कि वो अब अपने पति के साथ नहीं है. या सिर्फ इसलिए कि उसने डिवोर्स केस में मेंटेनेंस के लिए पैसों की मांग की है. ये बातें किसी महिला को नहीं, बल्कि उस महिला पर भद्दी टिप्पणी करने वालों को चरित्रहीन बनाती है.